नपुंसकता, शीघ्रपतन, कमजोरी जैसी यौन समस्याओं का काल है ये पौधा, लीवर रोगों का भी करता है नाश

By उस्मान | Published: April 1, 2019 02:19 PM2019-04-01T14:19:37+5:302019-04-01T14:19:37+5:30

Health and Sex tips: कई अध्ययन के अनुसार, यह पौधा मानसिक तनाव और चिंता को दूर करने, शरीर की गंदगी को साफ करने, पाचन दुरुस्त रखने, इन्फेक्शन से बचाने, भूख बढ़ाने, मासिक धर्म की ऐंठन और दर्द को दूर करने में भी सहायक है.

Health and Sex tips in Hindi: how to use Mugwort herbs to treat sex problem erectile dysfunction, impotence and liver disease | नपुंसकता, शीघ्रपतन, कमजोरी जैसी यौन समस्याओं का काल है ये पौधा, लीवर रोगों का भी करता है नाश

फोटो- पिक्साबे

मगवोर्ट (Mugwort) का पौधा आपको कहीं भी देखने को मिल सकता है। यह पौधा न सिर्फ बगीचे की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि इसके अनगिनत स्वास्थ्य फायदे भी हैं। इस पौधे में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। इसके अलावा यह कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स, विटामिन के और फोलेट जैसे पोषक तत्वों का भंडार है। कई अध्ययन के अनुसार, यह पौधा मानसिक तनाव और चिंता को दूर करने, शरीर की गंदगी को साफ करने, पाचन दुरुस्त रखने, इन्फेक्शन से बचाने, भूख बढ़ाने, मासिक धर्म की ऐंठन और दर्द को दूर करने और सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में सहायक है।  

सेक्स लाइफ को बनाता है बेहतर
नपुंसकता से आप तनाव में जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए कई उपचार हैं लेकिन नपुंसकता को एक कलंक की तरह देखा जाता है। यदि आप एक्सपर्ट से मदद लेने के लिए शर्माते, तो यह पौधा आपके काम आ सकता है। इसे नैचुरल वियाग्रा कहा जाता है। इससे न केवल आपके सेक्स हार्मोन का लेवल बढ़ता है बल्कि यह आपकी यौन इच्छा को भी बढ़ाएगा।

पेट के कीड़ों, कब्ज, अपच का रामबाण इलाज
अगर आप पेट की बीमारियों से ग्रस्त हैं, तो आपको इस पौधे का डॉक्टर की सलाह पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको अपच, अम्लता, कब्ज, सूजन और पेट फूलना जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है। आप इसे प्राकृतिक डी-वॉर्मर के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपके पाचन तंत्र के कीड़ों को मारने की क्षमता होती है। 

लीवर से जुड़े रोगों का करता है नाश
कई शोध इस बात का दावा करती हैं कि यह पौधा रक्त परिसंचरण यानी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा दे सकता है और लीवर से जुड़े रोगों को खत्म कर सकता है। हालांकि, इस तरह की समस्याओं के लिए इस पौधे का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करना सबसे अच्छा है।

मासिक धर्म की ऐंठन और दर्द को दूर करने में सहायक
मासिक धर्म के दर्द और ऐंठन को कम करने के लिए आप इस पौधे के एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन याद रखें कि आपको इस तेल को एक अच्छे ब्रांड से लें और इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लें। इससे रजोनिवृत्ति से पीड़ित महिलाओं को मांसपेशियों में ऐंठन, पेट में दर्द या मिचली समस्याओं से राहत मिलती है।

इस बात का रखें ध्यान
अगर आप ऊपर बताई गई समस्याओं से राहत पाने के लिए इस पौधे का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो पहले आपको एक्सपर्ट्स से सलाह लेनी चाहिए। बिना जानकारी इसका उपयोग करने से आपको कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। 

Web Title: Health and Sex tips in Hindi: how to use Mugwort herbs to treat sex problem erectile dysfunction, impotence and liver disease

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे