Coronavirus Test: इस नई किट से घर पर ही होगा कोरोना वायरस का टेस्ट, जानिये टेस्ट की कीमत

By भाषा | Published: April 25, 2020 11:22 AM2020-04-25T11:22:28+5:302020-04-25T11:25:29+5:30

अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन नेइस किट को मंजूरी दे दी है

FDA approved first at-home COVID-19 test kit coronavirus testing kit to the doorsteps | Coronavirus Test: इस नई किट से घर पर ही होगा कोरोना वायरस का टेस्ट, जानिये टेस्ट की कीमत

Coronavirus Test: इस नई किट से घर पर ही होगा कोरोना वायरस का टेस्ट, जानिये टेस्ट की कीमत

कोरोना वायरस से निपटने में एक प्रमुख कदम के तहत अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने घर पर कोविड-19 की जांच करने में सक्षम पहले किट को मंजूरी दे दी है, जिससे कोरोना वायरस की जांच हर घर तक पहुंचने की उम्मीद है।

अमेरिकी कंपनी ‘लैब कॉर्प’ ने ऐसे पहले घरेलू टेस्ट किट को विकसित किया है। अमेरिका में इस जांच की कीमत 119 डॉलर रखी गयी है। इस कंपनी का पूरे देश में चिकित्सा प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है।

एफडीए के आयुक्त स्टीफन एम हैन ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘यह एक ऐसी जांच है जहाँ डॉक्टर की देखरेख में कुछ खास परिस्थितियों में, मरीज को टेस्ट किट भेजा जा सकता है और रोगी स्वयं इसमें अपना नमूना दे सकता है और फिर उसे वापस भेज सकता है और उस के बाद उसकी रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। यह सब एक लाइसेंसधारी चिकित्सक के मार्गदर्शन में होगा।’’  

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 24 हजार के पार
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 24,447 हो गई है और इससे अब तक कुल 780 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। तेजी से बढ़ रहे मामले वाले इलाकों में त्वरित जांच शुरू की गयी है। हालांकि राहत की खबर यह है कि संक्रमित मरीजों में से 5,496 लोगों का इलाज भी हुआ और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 28 लाख के पार
दुनिया भर में कोरोना वायरस का संकट और गहरा गया है और इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 197,246 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 2,830,082 हो चुकी है। इटली, अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन में मरने वाले लोगों की संख्या अब भी सबसे ज्यादा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।

वहीं, विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं कि दुनिया भर में कोविड-19 से 10 लाख लोगों के प्रभावित होने का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक छोटा सा हिस्सा हो सकता है क्योंकि इसकी जांच प्रणाली अब भी बड़े पैमाने पर उपलब्ध नहीं है। 

 

Web Title: FDA approved first at-home COVID-19 test kit coronavirus testing kit to the doorsteps

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे