डायबिटीज, बुखार, खांसी, दर्द की 349 दवाइयां होंगी बैन, फेंसेडिल, सेरिडॉन और डीकोल्ड भी हैं शामिल

By उस्मान | Published: August 4, 2018 02:18 PM2018-08-04T14:18:45+5:302018-08-04T14:18:45+5:30

एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर इसे लागू कर दिया गया तो लोगों के बीच आम हो चुके फेंसेडिल, सेरिडॉन और डी'कोल्ड टोटल जैसे कफ सिरप, दर्द निवारक और फ्लू की दवाइयों पर पाबंदी लग जाएगी। 

expert panel for banning 349 drug combination with include d cold and saridon | डायबिटीज, बुखार, खांसी, दर्द की 349 दवाइयां होंगी बैन, फेंसेडिल, सेरिडॉन और डीकोल्ड भी हैं शामिल

फोटो- पिक्साबे

स्वास्थ्य मंत्रालय देश की सर्वोच्च ड्रग अडवाइजरी बॉडी की एक उप-समिति की सिफारिश को मानते हुए जल्द ही पेनकिलर, एंटीडाइबेटिक, रेस्पिरेटरी और गैस्ट्रो- इंटेस्टिनल आदि समस्याओं की लगभग 349 से दवाइयों को बैन कर सकता है। ये फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेसन (एफडीसी) मेडिसिन्स हैं। यह ड्राफ्ट लिस्ट ड्रग टेक्नॉलजी अडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) की सिफारिशों के आधार पर तैयार की गई है।

फेंसेडिल, सेरिडॉन और डी'कोल्ड टोटल होंगी बैन

इकनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर इसे लागू कर दिया गया तो लोगों के बीच आम हो चुके फेंसेडिल, सेरिडॉन और डी'कोल्ड टोटल जैसे कफ सिरप, दर्द निवारक और फ्लू की दवाइयों पर पाबंदी लग जाएगी। 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ही पिछले साल डीटीएबी को कहा था कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय को कारण सहित सलाह दे कि वह किन दवाइयों को रेग्युलेट, रेस्ट्रिक्ट या पूरी तरह बैन करे। सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश एफडीसी बैन के मुद्दे पर सरकार और दवा कंपनियों के बीच चली खींचतान के बाद आया था। 

क्या है एफडीसी?

बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होनेवाली दो या दो से अधिक सामग्रियों के मिश्रण के एक निश्चित खुराक का पैक फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) कहलाता है। ड्राफ्ट में पारासिटामोल+फेनिलेफ्राइन+कैफीन, क्लॉरफेनिरामाइन मैलिऐट+कोडाइन सिरप और पारासिटामोल+प्रॉपिफेनाजोन+कैफीन जैसे कॉम्बिनेशनों की एफडीसीज को शामिल किया गया है। 

Web Title: expert panel for banning 349 drug combination with include d cold and saridon

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे