क्या आपके पार्टनर को किसिंग या सेक्स से डर लगता है? यह है कारण

By उस्मान | Published: April 26, 2018 06:23 PM2018-04-26T18:23:21+5:302018-04-26T18:23:21+5:30

अगर किसी व्यक्ति को सेक्स से जुड़ी किसी भी तरह की क्रिया से डर लगता है तो समझ लें कि वो व्यक्ति एरॉटोफोबिया से पीड़ित है।

Erotophobia or the Fear of Sex symptoms and Causes | क्या आपके पार्टनर को किसिंग या सेक्स से डर लगता है? यह है कारण

क्या आपके पार्टनर को किसिंग या सेक्स से डर लगता है? यह है कारण

सेक्स से डर लगने वाली स्थिति को एरॉटोफोबिया (Erotophobia) कहा जाता है। इसे आसान तरीके से ऐसे समझा जा सकता है- अगर कोई व्यक्ति सेक्स से जुड़ी किसी भी तरह की क्रिया से डर लगता है, तो समझ लें कि वो व्यक्ति एरॉटोफोबिया से पीड़ित है। इस तरह का डर आपको रोमांटिक रिलेशनशिप, मैरिज और इंटिमेट रिलेशनशिप से बचाता है। एरॉटोफोबिया से जुड़े फोबिया कई तरीके के होते हैं। किसिंग, इंटिमेट और न्यूड होने के मामले में डर को अलग-अलग नाम से जाना जाता है।   

1) समानता का डर

इससे पीड़ित लोगों को हमेशा यह डर रहता है कि उसे सामने वाले लोगों द्वारा पसंद नहीं किया जाएगा। ऐसा डर आपको धीरे-धीरे करीबी लोगों से दूर खींचता है और आप किसी के साथ बोन्डिंग नहीं बना पाते हैं। इससे आपका रिश्ता प्रभावित होता है।  

2) इंटिमेसी का डर

जाहिर है अगर आपको किसी के साथ इंटिमेट होने में डर लगता है, तो इससे आपके रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसा नहीं है कि ऐसे लोग किसी के साथ यौन संबंध से डरते हैं बल्कि वो सेक्स के दौरान भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ पाते हैं।  

4) जिमनोफोबिया

यह न्यूडिटी का डर है। इसमें दो तरह के व्यक्ति होते हैं पहले, वो जो अपने आसपास किसी न्यूड व्यक्ति को देखना पसंद नहीं करते हैं और दूसरे, जो बिल्कुल भी न्यूड होना पसंद नहीं करते हैं। दरअसल उन्हें अपनी बॉडी इमेज को लेकर डर लगा रहता है। ऐसा नहीं है कि वो सेक्स एन्जॉय नहीं करते हैं बल्कि वो अपनी बॉडी को लेकर इनसिक्योर रहते हैं। 

5) फिलेमाफोबिया

इससे पीड़ित व्यक्ति को किसिंग से डर लगता है। यह बात आपको अचंभित कर सकती है लेकिन यह वास्तविक डर है। यह डर आमतौर पर शारीरिक चिंताओं से संबंधित होता है जैसे कि ब्रेथ स्मेल या जर्म्स का डर।  

यह भी पढ़ें- नहीं करेंगे सेक्स तो भुगतने पड़ सकते हैं ये 10 गंभीर परिणाम

6) हैफेफोबिया

इससे पीड़ित व्यक्ति को किसी को छूने से डर लगता है। जाहिर है उस समय आपको परेशानी हो सकती है जब आप यौन संबंध बनाना चाहते हैं। यदि आप हैफेफोबिया वाले व्यक्ति के पास जाते हैं, तो वे दर्द और भय महसूस करता है। इसका इलाज है लेकिन अक्सर इस डर से छुटकारा पाने में समय लगता है। 

यह भी पढ़ें- स्पर्म काउंट बढ़ाने के 5 नैचुरल उपाय

7) जेनोफोबिया

यह इंटरकोर्स का डर है। भले ही आप किसी व्यक्ति की तरफ आकर्षित हो सकते हैं और रिश्ता बना सकते हैं। लेकिन आपको उस समय समस्या हो सकती है जब आप यौन संबंध बनाते हैं। ऐसी स्थिति में आप किसिंग, गले मिलना सब कुछ करते हैं लेकिन इंटरकोर्स करने से डरते हैं।

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Erotophobia or the Fear of Sex symptoms and Causes

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे