रात में कटा हुआ सेब को सुबह खाली पेट खाने से माइग्रेन की परेशानी हमेशा के लिए हो सकती है दूर, इसका जूस भी है आम सिर दर्द व चक्कर में है बुहत लाभदायक

By आजाद खान | Published: May 15, 2022 05:44 PM2022-05-15T17:44:30+5:302022-05-15T17:49:55+5:30

आपको बता दें कि माइग्रेन की बीमारी में रोगियों को सिर दर्द, चक्कर व जी मचलना जैसी समस्याएं होती है।

Eating chopped apple morning empty stomach cure migraine problem forever juice very beneficial common headache dizziness | रात में कटा हुआ सेब को सुबह खाली पेट खाने से माइग्रेन की परेशानी हमेशा के लिए हो सकती है दूर, इसका जूस भी है आम सिर दर्द व चक्कर में है बुहत लाभदायक

रात में कटा हुआ सेब को सुबह खाली पेट खाने से माइग्रेन की परेशानी हमेशा के लिए हो सकती है दूर, इसका जूस भी है आम सिर दर्द व चक्कर में है बुहत लाभदायक

Highlightsमाइग्रेन की बामारी में बहुत ही तेज सिर दर्द करता है। इस दौरान सिर इतना तेज दर्द करता है कि रोगी को बैचेनी होनी लगती है। माइग्रेन की समस्या में डॉक्टरों को कंसल्ट करना बहुत ही जरूरी होता है।

Migraine Cure: खराब लाइफ स्टाइल व तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण हमें माइग्रेन जैसे बीमारी का सामना करना पड़ता है। माइग्रेन इतना खतरनाक होता है कि इसमें लोग बेचैन हो जाते है और उस वक्त उन्हें कुछ समझ में नहीं आता है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें लोगों को सिर दर्द, चक्कर व जी मचलना जैसी समस्याएं होती है। जब कोई इस बीमारी से पीड़ित होता है तो उसे उसके सिर के एक तरफ बहुत तेज दर्द देखने को मिलता है। यह दर्द इतना भयंकर होता है कि यह बर्दाशत के बाहर होता है। ऐसे में इसका सही से इलाज करवाना चाहिए। 

माइग्रेन में डॉक्टरों को तो जरूर देखाना चाहिए और उनसे कंसल्ट करके ही दवा लेनी चाहिए। लेकिन हर वक्त दवा खाना सही नहीं होता है। ऐसे में अगर इससे बचना है या इसका इलाज करना है तो इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी ट्राई कर सकते हैं। इन घरेलू उपाय में एक फल ऐसा है जो आपको माइग्रेन की समस्या में बहुत राहत देगा और इससे शरीर को अन्य फायदा भी मिलेगा। 

माइग्रेन में सेब खाने की डालें आदत (Eat Apple in Migraine)

जानकारों का कहना है कि माइग्रेन की समस्या में सेब बहुत ही फायदेमंद होता है। इस बीमारी में आप हर रोज सुबह खाली पेट एक सेब खाने की आदत डाल लें। इससे माइग्रेन की बीमारी में बहुत राहत मिलेगी और जल्द ही आपको माइग्रेन से छुटकारा भी मिल सकता है। सेब के अंदर कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे माइग्रेन के दर्द में आराम मिलता है। 

जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या होती है उनकी आंखों की रौशनी भी कम होने लगती है, ऐसे में सेब के खाने से आपकी बहुत हद तक कम रौशनी की समस्या दूर हो सकती है। सेब के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है। 

माइग्रेन में सेब को कैसे खाएं (Eat Apple This Way in Migraine)

ऐसा कहा जाता है कि माइग्रेन की समस्या में रात में कटा हुआ सेब को सुबह में ही खाना चाहिए। इससे शरीर को बहुत ही फायदा मिलता है। जानकारों के अनुसार, हर रोज एक सेब ले लें और रात में ही उसे काट कर रख दे। फिर उस सेब को सुबह उठ कर खाली पेट खा लें। इससे माइग्रेन की समस्या में बहुत फायदा मिलता है। आप इसका जूस भी पी सकते हैं। इसका जूस आम सिर दर्द व चक्कर जैसी परेशानी में काफी लाभकारी माना जाता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: Eating chopped apple morning empty stomach cure migraine problem forever juice very beneficial common headache dizziness

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे