बेकार समझ कर मत फेंका कीजिए चाय की पत्तियां, इसके इस्तेमाल को जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें इसके फायदे-उपयोग का तरीका
By आजाद खान | Updated: March 25, 2023 17:45 IST2023-03-25T17:37:18+5:302023-03-25T17:45:16+5:30
जानकारों की माने तो इन पत्तियों को आप बतौर नेचुरल कंडीशनर भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके इस्तेमाल पर आपके बाल कुदरती तरीके से मजबूत और घने होंगे क्योंकि आप कोई केमिकल्स को यूज नहीं कर रही है।

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Fukuju_green_tea_leaves.jpg)
Tea Leaves Benefit: आमतौर पर आजकल हर घर में चाय बनता है, ऐसे में चाय बनाने के बाद हम उसकी पत्तियों को ऐसे भी फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि जिन चाय की पत्तियों को हम फेंक देते है, वह आपके लिए कितने फायदेमंद है। इन फेंकी हुई चाय पत्तियों को आप हर इस्तेमाल में ला सकते है। चाय की पत्तियों को इस्तेमाल करना काफी आसान है और इससे आपको ढेरो फायदे मिलेंगे।
इसे उपयोग में लाने से पहले इसे अच्छे से धो लें ताकि इसमें मौजूद मिठास दूर हो जाए और फिर इसे इस्तेमाल में ले आएं। ऐसे में आइए जानते है कि क्या है इसके फायदे और कैसे किया जाए इसका इस्तेमाल। आइए इन सब को एक-एक करके जान लेते है।
हेयर कंडीशनर के तौर पर करें यूज, मक्खियों को भगाने में लाभकारी
जानकारों की माने तो आप चाय की पत्तियों को बतौर हेरय कंडीशनर भी इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके बालों पर नैचुरल कंडीशनर के तौर पर काम करेगा और उसे ताकत और मजबूती देगा। ऐसे में बतौर कंडीशनर इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले इन चाय की पत्तियों को फिर से उबाल लें और फिर इन पत्तियों को फेंक दें और बचे हुए पानी से अपना बाल धो लें।
यदि आप मक्खियों से भी काफी परेशाना हो गए है तो इसमें भी ये चाय की पत्तियां आपकी काफी मदद कर सकती है। ऐसे में इन मक्खियों को दूर करने के लिए आप इन बची हुई चाय की पत्तियों को पानी में डाल लें और फिर उसी पानी से पूरे घर में पोछा लगा दें। इससे आपके घर से मक्खियां दूर हो जाएगी।
जख्म भी ठीक करें, ऑयली बर्तनों की करे सफाई
बता दें कि आप इससे आपना जख्म भी ठीक कर सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि चाय की पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये आपके जख्मों को भरने में काफी लाभदायक साबित होती है। ऐसे में इसे इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले इन पत्तियों को साफ कर पानी में इसे उबाल लें। इसके बाद इन पत्तियों को अपने जख्म पर लगा लें। इससे आपका जख्म जल्दी ठीक होगा।
ऑयली बर्तनों को भी साफ करने के लिए आप इसे इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप इन पत्तियों को सही से उबाल लें और फिर उन पत्तियों से बर्तन को साफ करें।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)