नवजात बच्चे को ऐसे ही पानी पिलाने से बिगड़ सकती है उसकी हालत, जानें बच्चों को कब और कितनी मात्रा में देना चाहिए वाटर

By आजाद खान | Published: January 16, 2023 07:47 PM2023-01-16T19:47:52+5:302023-01-16T19:58:07+5:30

जानकारों की माने तो नवजात बच्चों को पानी नहीं पिलाना चाहिए। उनके अनुसार, बच्चों के पेट में जगह कम होने से अगर वे पानी पी लेते है तो वे फिर दूध नहीं पी पाएंगे जिससे उन्हें जरूरी पोषण नहीं मिल पाएगा और वे इस कारण बीमार भी हो सकते है।

donot feed newborn baby water know when how to feed water health tips in hindi | नवजात बच्चे को ऐसे ही पानी पिलाने से बिगड़ सकती है उसकी हालत, जानें बच्चों को कब और कितनी मात्रा में देना चाहिए वाटर

फोटो सोर्स: Wikipedia CC (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Newborn_Kerala_baby.jpg)

Highlightsजानकारों की माने तो नवजात बच्चे को ऐसे ही पानी नहीं पिलाना चाहिए। इससे उनकी हालत बिगड़ सकती है और वे बीमार भी पड़ सकते है। ऐसे में जब बच्चे इतने बड़े हो जाए तो ही उन्हें पानी देना चाहिए।

New Born Baby: पानी बहुत ही जरूरी चीज है जिससे हमारी प्यास बुझती है और हम हाइड्रेटेड भी रहते है। पानी हर किसी को पीना चाहिए इससे शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और इससे आपके बॉडी का संतुलन भी सही रहता है। लेकिन जो महिलाएं मां बनती है उन्हें पता होता है कि नवजात बच्चे को क्या-क्या पिलाना और खिलाना चाहिए।

ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते है जो नवजात बच्चों को भी हाईड्रेटेड रखने के लिए पानी पिला देते है। जानकार इसे गलत बताते है और उनका कहना है कि इससे बच्चे के हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है। आइए जानते है कि नवजात बच्चे को पानी पिलाने से क्या होता है और ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए। 

इसलिए बच्चों को नहीं पिलाना चाहिए पानी

जानकारों की माने तो एक नवजात बच्चे के लिए उसकी मां का दूध ही काफी होता है। मां की दूध में वह जरूरी पोषण होता है जो बच्चे की प्यास भी बुझाता है और पानी वाले जरूरी पोषण भी देता है। ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि छोटे बच्चों के छोटे पेट और किडनी होती है जिसकारण पानी पिलाने से उनकी परेशानी बढ़ सकती है। 

आपको बता दें कि एक बच्चे के पेट में वास्तव में केवल 1 से 2 चम्मच या 5 से 10 मिलीलीटर के लिए जगह होती है। ऐसे में दूध के बजाय अगर बच्चे को पानी पिलाएंगे तो इससे उनका पेट भर जाएगा और वह दूध जिसमें जरूरी पोषक तत्व होते है नहीं ले पाएगा। 

तो कितने साल के बच्चे को कितना पिलाना चाहिए पानी

जानकारों की माने तो जो बच्चे छह महीने के हो जाते है या फिर उससे अधिक बड़े हो जाते है उन्हें हर रोज आधा कप या उससे थोड़ा ज्यादा पिलाना चाहिए। कुछ बच्चे ज्यादा पानी पीते है, यही कारण है कि आधे कप से भी ज्यादा कहा गया है। ऐसे में अपने बच्चों को पानी देने से पहले बच्चों को डॉक्टर को जरूर दिखा लें। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: donot feed newborn baby water know when how to feed water health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे