क्या सोलर फार्म के पास रहने से आपको कैंसर हो सकता है? जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय
By आजाद खान | Published: June 14, 2023 04:48 PM2023-06-14T16:48:17+5:302023-06-14T17:22:02+5:30
जानकारों का यह कहना है कि सोलर ऊर्जा से किसी किस्म का सेहत को खतरा नहीं है। बल्कि वे इसके फायदे ही बताते है और इसे इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
Health Tips: आजकल बिजली की खपत को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा कंपनी और लोग सोरल ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ रहे है और इसका इस्तेमाल भी जमकर कर रहे है। ऐसे में जगह-जगह सोलर फार्म बनाया जा रहा है ताकि सूरज की रौशनी को जमा कर उसे बिजली में तबदील किया जाए। ये सोलर फार्म वो जगह है जहां पर कई सोलर पैनलों के जरिए सूर्य की रौशनी को जमा किया जाता है और उससे फिर बिजली बनाई जाती है।
ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं जो यह सोचते है कि इन सोलर फार्म जहां पर सूर्य की रौशनी से बिजली बनती है यहां पर रहना या फिर इसके आसपास ही रहना सेहत के लिए सही नहीं और इससे उनके हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। यही नहीं लोगों का यह भी सोच है कि इन फार्म के नजदीक रहने से उन में कैंसर का खतरा बढ़ सकता है या फिर इससे उन्हें कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है। लोगों के इस सोच में कितनी सच्चाई है, आइए आज के इस लेख में हम यह जान लेते हैं।
क्या कहते है जानकार
उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में गिलिंग्स स्कूल ऑफ ग्लोबल पब्लिक हेल्थ में पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर के तौर पर काम करने वाली नूह किटनर के अनुसार, इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि सोलर फार्म लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है।
अन्य जानकारों के मुताबिक, सोलर फार्म कोई हानिकारक विकिरण या प्रदूषण उत्पन्न नहीं करते हैं बल्कि वे केवल उस सूर्य के प्रकाश का उपयोग करते हैं जो प्राकृतिक रूप से पृथ्वी तक पहुंचता है। उनके अनुसार, सोलर पैनल बहुत ही सुरक्षित होते हैं और इसमे न तो आग पकड़ते हैं और न ही ये फटते हैं।
सोलर पैनेल की रौशनी से आंखों को परेशानी
यही नहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह कहते है कि सोलर पैनेलों की चकाचौंध या प्रतिबिंब से उनकी आंखों पर भी असर पड़ सकता है। इस पर जानकारों का कहना है कि इन सोलर पैनलों को इस तरीके से डिजाइन किए गए हैं कि ये ज्यादा से ज्यादा सूरज की रौशनी को सोख सकें और चकाचौंध को कम कर सकें। यही नहीं उनके पास धूल और गंदगी से बचाने के लिए एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग्स और ग्लास कवर भी होते हैं।
बता दें कि सोलर फार्म आमतौर पर आवासीय क्षेत्रों और सड़कों से दूर स्थित होते हैं इसलिए वे लोगों की दृष्टि या ड्राइविंग को प्रभावित नहीं करते हैं। यही नहीं कुश लोग ऐसे भी हैं जो यह कहते है कि सोलर फार्म शोर करते हैं और इससे गर्मी भी होती है। ऐसे में इस पर जानकारों का यह कहना है कि ये पैनल कोई शोर या गर्मी पैदा नहीं करते हैं बल्कि ये केवल सूर्य के प्रकाश को बिजली में परिवर्तित करते हैं।
क्या सोरल फार्म से कैंसर हो सकता है?
ऊपर में बताए गए किसी भी समस्सा में यह साफ नहीं हुआ है कि सोलर पैनल या फिर सोलर फार्म से किसी किस्स की परेशानी होती है। ऐसे में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सोरल फार्म के पास रहने से हमें कैंसर हो सकती है या फिर ये इससे कैंसर के होने का खतरा कई गुना बढ़ सकता है। इस पर भी अभी तक कोई ऐसी जानकारी व किसी किस्म के सबूत नहीं मिले है जिससे यह कहा जाए कि सोलर फार्म से कैंसर होते है।