India vs New Zealand, 3rd Test 2024: मुंबई टेस्ट में नहीं खेलेंगे तेज बॉलर?, कोच गंभीर ने कहा-टीम में शामिल नहीं

India vs New Zealand, 3rd Test 2024: 22 साल के गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए मुख्य टीम में चुना गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 31, 2024 14:34 IST2024-10-31T14:33:51+5:302024-10-31T14:34:52+5:30

India vs New Zealand, 3rd Test 2024 He is not included squad Gambhir confirms Harshit Rana will not take part in Mumbai Test | India vs New Zealand, 3rd Test 2024: मुंबई टेस्ट में नहीं खेलेंगे तेज बॉलर?, कोच गंभीर ने कहा-टीम में शामिल नहीं

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsतेज गेंदबाज ने 13 मैचों में 20.15 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि राणा को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए मुंबई आए हैं। 

India vs New Zealand, 3rd Test 2024: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को पुष्टि की कि अनकैप्ड सीमर हर्षित राणा मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। कोच ने तीसरे टेस्ट से पहले अफवाहों पर सफाई दी। राणा 2024 में चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न के ब्रेकआउट के बाद से भारत की सफेद गेंद वाली टीमों के साथ हैं। तेज गेंदबाज ने 13 मैचों में 20.15 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि राणा को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत के मुख्य कोच ने कहा कि 22 वर्षीय गेंदबाज गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ काम करने और आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए मुंबई आए हैं। इस 22 साल के गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए मुख्य टीम में चुना गया है।

हार किसी की जिम्मेदारी है, मैं यह नहीं कह सकता कि बल्लेबाजों ने ही हमें निराश किया: गंभीर

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के लिए केवल बल्लेबाजों को ही दोष नहीं देना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि टीम के प्रति प्रत्येक खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है। भारत को पहले दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों मैच में उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

उन्हें स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को खेलने में परेशानी हुई। तीसरा और अंतिम मैच शुक्रवार से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘प्रत्येक खिलाड़ी की जिम्मेदारी बनती है। मैं यह नहीं कह सकता कि केवल बल्लेबाजों ने ही हमें निराश किया। ’’ उन्होंने इसके साथ ही तीसरे टेस्ट मैच में किसी नए खिलाड़ी को उतारने की संभावना भी खारिज कर दी।

कयास लगाए जा रहे थे कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इस मैच में मौका मिल सकता है। गंभीर ने कहा,‘‘हम किसी नए खिलाड़ी को मौका देने की स्थिति में नहीं हैं। हर्षित राणा टीम का हिस्सा नहीं है। वह आस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के सिलसिले में यहां आए हुए हैं। अभिषेक नायर ने कल ही यह बात स्पष्ट कर दी थी। टीम में शामिल करते खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है। हम इस पर कल फैसला करेंगे।’’

गंभीर ने स्वीकार किया कि टेस्ट श्रृंखला में हार से टीम आहत हुई है लेकिन इससे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टीम आतुर होगी। उन्होंने कहा,‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जो कुछ हुआ वह आहत करने वाला है। हमें दर्द होना चाहिए और यही दर्द हमें बेहतर बनाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे युवा खिलाड़ियों को बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी।’’

गंभीर ने कहा कि बल्लेबाजों को परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना होगा और फिर उसी के अनुसार खेलना होगा। भारतीय कोच ने कहा,‘‘‘टेस्ट क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट की तरह खेला जाना चाहिए। अगर हमें एक दिन के खेल में 400 रन बनाने हैं तो हमें इसे हासिल करने में सक्षम होना चाहिए।

मेरे लिए यह प्रत्येक सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने से जुड़ा है। अगर हम चार या पांच सत्र खेलते हैं तो फिर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘एक संपूर्ण क्रिकेटर वह होता है जो परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठा सके। यह केवल बड़े शॉट खेलने से ही नहीं जुड़ा है बल्कि स्ट्राइक रोटेट करने से भी जुड़ा है।’’

Open in app