दूसरे की कंघी का इस्तेमाल करना बालों के लिए घातक, सिर में आ सकती है जूं और आप हो सकते हैं गंजे, जानें इसके हानि और बाल झाड़ने का सही तरीका

By आजाद खान | Published: June 15, 2023 02:49 PM2023-06-15T14:49:08+5:302023-06-15T15:03:27+5:30

जानकारों की अगर माने तो अगर आपकी किसी सहेली को दाद हुआ हो और आप उसकी कंघी को इस्तेमाल कर लेती है तो इससे आपको रैशेज भी हो सकता है।

Do not use someone else comb even by mistake there can be huge damage to the hair | दूसरे की कंघी का इस्तेमाल करना बालों के लिए घातक, सिर में आ सकती है जूं और आप हो सकते हैं गंजे, जानें इसके हानि और बाल झाड़ने का सही तरीका

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Plastic_comb,_2015-06-07.jpg)

Highlightsकिसी दूसरे की कंघी का इस्तेमाल करना सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है। इससे आपके बालों में जूं आ सकती है और आप गंजे भी हो सकते हैं। यही कारण है कि जानकार लोगों को सही से बालों की देखरेख करने की बात कहते हैं।

Hair Tips:  क्या आप भी किसी की भी कंघी ले लेती और इस्तेमाल करने लगती है तो हो जाए सावधान, क्योंकि इस तरीके से किसी की भी कंघी का यूज करना सेहत के लिए सही नहीं है। इससे आपको कई समस्या हो सकती है और इस कारण आपका हेल्थ भी बुरा हो सकता है। अकसर ऐसा देखा गया है कि महिलाएं किसी पार्टी में गईं है और वहां खुद को सजाने के लिए किसी दूसरी की भी कंघी को इस्तेमाल की है। जानकार इस तरीके से किसी की भी कंघी के इस्तेमाल से मना करते हैं। 

ऐसे में आखिर किसी दूसरे की कंघी को क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए और इससे हमारे सेहत पर क्या असर पड़ता है, आइए इस लेख में इस बात की चर्चा करते हैं। यही नहीं इससे बचने के कुछ जरूरी उपायों के बारे में भी आज हम जानने की कोशिश करेंगे। 

क्या कहते है जानकार

जानकारों का कहना है कि ऐसे किसी की भी कंघी को इस्तेमाल करना सेहत के लिए सही नहीं है। उनके अनुसार, ऐसा करने में सबसे बड़ा खतरा जूं के होने का होता है। यही नहीं जब किसी हेयरब्रश या कंघी का इस्तेमाल दो तीन से ज्यादा लोग करते है तो उसमें दाद, फंगस, खुजली और कभी-कभी एक स्टाफ संक्रमण के फैलने का भी खतरा पैदा हो जाता है। बता दें कि दाद से आपके स्कैल्प को नुकसान पहुंच सकता है। 

यही नहीं जानकार यह भी कहते है कि अगर आपकी किसी सहेली को दाद हुआ है और आप उसकी कंधी को इस्तेमाल करती है तो इससे आपको रैशेज हो सकता है। इस कारण आप गंजे भी हो सकते हैं और इससे आपके स्कैल्प की त्वचा पर रूखापन भी आ सकता है। इसके अलावा आपको कई और समस्या भी हो सकती है जैसे बाल का टूटना और आदि। 

बाल सही से रखने का बेहतरीन तरीका, ऐसे करें बालों की रक्षा

बाल एक्सपर्ट्स यह कहते है कि बालों को जैसे तैसे नहीं बल्कि अगर सही तरीके से झाड़ा जाए या फिर उसे सही ढ़ग से रखा जाए तो आपके बाल सही से रह सकते हैं और उसमें किसी किस्म की समस्या नहीं आ सकती है। उनके अनुसार, हर किसी को यह चाहिए कि वे अपने बालों को इस तरीके से रखें। 

वे कंघी करने से पहले अपने बालों में सीरम लगाएं, बालों को सुखाएं और फिर झाड़ें, छोटे-छोटे हिस्सों में बांट कर बालों को झांड़ें, चौड़े-दांत वाले कंघी से ही बालों को सुलझाएं, हलके हाथ से बालों का मसाज किया करें और पहले निचले हिस्से से ही कंघी करना शुरू किया करें। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: Do not use someone else comb even by mistake there can be huge damage to the hair

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे