दिल्ली की हवा हुई जहरीली, लोगों को घरों में रहने की सलाह, सांस की तकलीफ, आंखों में जलन, खांसी से बचाव के 10 तरीके

By उस्मान | Published: November 13, 2021 09:16 AM2021-11-13T09:16:46+5:302021-11-13T09:16:46+5:30

दिल्ली में शुक्रवार को इस मौसम का सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया। सीपीसीबी ने लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने की सलाह दी है।

delhi air quality status: Delhi air season's worst, experts says avoid outdoor activities, 10 prevention tips in Hindi | दिल्ली की हवा हुई जहरीली, लोगों को घरों में रहने की सलाह, सांस की तकलीफ, आंखों में जलन, खांसी से बचाव के 10 तरीके

प्रदूषण से बचने के उपाय

Highlightsदिल्ली में शुक्रवार को इस मौसम का सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गयासीपीसीबी ने लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने की सलाह दी हैप्रदूषण से बचना है तो इन उपायों पर जरूर काम करें

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। हालात इतने खतरनाक हो गए हैं कि लोगों को सांस, खांसी और आंखों में जलन की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इधर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने की सलाह दी है।  

दिल्ली में शुक्रवार को इस मौसम का सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे तक 471 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे खराब है। 

सीपीसीबी के सदस्य सचिव प्रशांत गर्गव ने कहा कि प्रतिकूल मौसम, पराली जलाने और कम हवाओं के कारण प्रदूषकों के नहीं छितराने के परिणामस्वरूप आने वाला सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के संबंध में काफी महत्वपूर्ण है।  

राष्ट्रीय राजधानी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण के बीच एक सोशल मीडिया मंच पर कराये गये सर्वेक्षण में पाया गया है कि इस क्षेत्र में हर पांच परिवारों में से चार परिवार प्रदूषित हवा के चलते एक या अधिक बीमारियों से जूझ रहे हैं। 

दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता गंभीर होने के बाद उनके सामने उत्पन्न हुई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बारे में पूछा गया था। पता चला कि 16 फीसदी लोगों को गले में खराश या बलगम या दोनों दिक्कत है. 16 फीसदी लोगों का कहना था कि उनकी आंखों में जलन, गले में तकलीफ है तथा नाक बह रही है जबकि अन्य 16 फीसदी ने कहा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।

वायु प्रदूषण से बचने के सरल उपाय

1) फिलहाल प्रदूषण की हालात गंभीर बने हुए हैं इसलिए कुछ दिनों तक बेवजह घर से बाहर निकलने से बचें। खासकर सुबह के समय जब सबसे अधिक प्रदूषण अधिक होता है। 

2) आंखों का चश्मा जरूर पहनें, इससे आंखों का प्रदूषण से काफी हद तक बचाया जा सकता है। 

3) सफर के बाद और सोने से पहले साफ पानी से आंखों को धोयें। 

4) आंखों को हाथों से छूने से बचें और हाथ धोने के बाद ही आंखों को टच करें। आंखें रगड़ने से बचें।

5) आंखों में जलन होने पर सिर्फ डॉक्टर द्वारा निर्धारित आई ड्रॉप का ही इस्तेमाल करें। 

6) इस दौरान कांटेक्ट लेंस न पहनें और आई मेकअप से बचें। 

7) जलन कम करने के लिए कूल कॉम्प्रेसएहतर होगा  का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।  

8) लंबे समय तक स्क्रीन डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन और लैपटॉप का उपयोग न करें। सु 

9) एक स्वस्थ आहार खाएं जिसमें ओमेगा 3  और एंटीऑक्सीडेंट, जैसे कि मछली, हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, पालक, बादाम, अखरोट और जामुन समृद्ध खाद्य पदार्थ शामिल हों। ये आंखों के लिए बेहद अच्छे हैं।

10) अपने घर बेहतर क्वालिटी वाला एयर पोलुशन लगवाएं। इससे घर की हवा साफ होती है। 

Web Title: delhi air quality status: Delhi air season's worst, experts says avoid outdoor activities, 10 prevention tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे