Covid-19 Update: वैक्सीन लिए हुए लोगों में 6 महीने बाद एंटीबॉडी का गिर रहा है स्तर- अध्ययन, ओमीक्रोन से मुकाबले के लिए बूस्टर खुराक की है जरूरत

By भाषा | Published: April 2, 2022 07:20 AM2022-04-02T07:20:29+5:302022-04-02T07:25:10+5:30

आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत रही। नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 18,65,101 हो गई है।

covid update india delhi south africa Antibody levels falling after 6 months vaccinated people says study need booster dose compete Omicron | Covid-19 Update: वैक्सीन लिए हुए लोगों में 6 महीने बाद एंटीबॉडी का गिर रहा है स्तर- अध्ययन, ओमीक्रोन से मुकाबले के लिए बूस्टर खुराक की है जरूरत

Covid-19 Update: वैक्सीन लिए हुए लोगों में 6 महीने बाद एंटीबॉडी का गिर रहा है स्तर- अध्ययन, ओमीक्रोन से मुकाबले के लिए बूस्टर खुराक की है जरूरत

Highlightsपूरी दुनिया में अभी भी कोरोना का असर कायम है। ऐसे में वैक्सीन वाले लोगों में एंटीबॉडी का स्तर घटने की बात सामने आ रही है। यह खुलासा एक अध्ययन में हुआ है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस और उसके वैक्सीन को लेकर कुछ नए खुलासे सामने आए हैं। इस खुलासे के मुताबिक, कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले में कोविशील्ड, कोवैक्सीन और दोनों के मिश्रण की खुराक ले चुके लोगों में एंटीबॉडी का स्तर छह महीने के बाद घटने लगता है। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), पुणे के एक अध्ययन से यह संकेत मिला है। 

क्या हुआ अध्ययन में खुलासा

एनआईवी में वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव ने कहा कि डेल्टा और अन्य चिंताजनक स्वरूप के मामले में पहली खुराक में कोविशील्ड और दूसरी खुराक में कोवैक्सीन दिए जाने पर अच्छे नतीजे मिले। इस अध्ययन के निष्कर्ष जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित किए गए हैं। अध्ययन के तहत तीन श्रेणियों में टीके के प्रभाव का आकलन किया गया और परीक्षण के तहत सभी लोगों की करीबी तौर पर निगरानी की गई। अध्ययन से पता चला कि ओमीक्रोन के मामले में टीकाकरण उपरांत बनी प्रतिरोधी क्षमता छह महीने बाद कमजोर होने लगी है। इससे टीकाकरण रणनीति में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है। 

दिल्ली में कोरोना के मामले

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 131 नये मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत रही। नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 18,65,101 हो गई है। एक बुलेटिन में बताया गया है कि एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 26,153 हो गई है।

दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का प्रकोप

दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गयी है। लेकिन, वैज्ञानिकों द्वारा आगामी सर्दियों के मौसम में महामारी की पांचवीं लहर आने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद सरकार लॉकडाउन संबंधी पांबदियों को जल्द समाप्त करने की तैयारी कर रही है। दक्षिण अफ्रीका में संक्रामक रोगों के राष्ट्रीय संस्थान ने शुक्रवार को बताया कि महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,00,020 हो गयी है। उप राष्ट्रपति डेविड माबुजा ने दक्षिण अफ्रीकी संसद को बताया कि सरकार कोविड से जुड़ी तमाम पाबंदियां जल्द ही समाप्त करने की योजना बना रही है और देश में अनिवार्य रूप से कोविड-19 टीकाकरण नीति पेश करने की कोई योजना नहीं है। 
 

Web Title: covid update india delhi south africa Antibody levels falling after 6 months vaccinated people says study need booster dose compete Omicron

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे