Coronavirus vaccine: दिसंबर में आएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन, 10 हजार रुपये से कम की होंगी 2 खुराक

By उस्मान | Published: August 20, 2020 10:38 AM2020-08-20T10:38:17+5:302020-08-20T10:38:17+5:30

कोरोना वायरस की वैक्सीन : चीन की इस वैक्सीन का तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल जारी है और दिसम्बर तक बाजार में आ सकती है

Covid-19 vaccine update: The Wuhan Institute of Biological Products covid-19 vaccine commercially available by December, price 10k per tow doses | Coronavirus vaccine: दिसंबर में आएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन, 10 हजार रुपये से कम की होंगी 2 खुराक

कोरोना वायरस की वैक्सीन

Highlightsदुनिया भर 160 से अधिक उम्मीदवार30 से अधिक वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल जारीदिसंबर 2020 के अंत तक बाजार में उतार दिया जाएगा

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक और चिकित्सा दिन-रात काम कर रहे हैं। दुनिया भर 160 से अधिक उम्मीदवार हैं जो वैक्सीन बनाने का दावा कर रहे हैं और 30 से अधिक वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के चरण में प्रवेश कर चुके हैं। सवाल यह है कि आखिर कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन कब तक आएगी? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल की वैक्सीन दिसंबर, 2020 के अंत तक उपलब्ध हो सकती है। यह चीनी वैक्सीन मानव परीक्षण के तीसरे चरण में है। 

वैक्सीन की कीमत
चीनी कंपनी सिनोपार्म के अध्यक्ष लियू जिंगजेन के अनुसार, इस वैक्सीन को दिसंबर 2020 के अंत तक बाजार में उतार दिया जाएगा। वैक्सीन की कीमत के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि इसकी कीमत 1,000 युआन से कम है जिसकी भारत में कीमत 10,794।94 रुपए के बराबर है।

कितनी असरदार है वैक्सीन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लियू जिंगजेन ने बताया कि वैक्सीन की एक खुराक से कोरोना वायरस के खिलाफ लगभग 97 प्रतिशत सुरक्षा मिलेगी और दो खुराक के साथ सुरक्षा की संभावना 100 प्रतिशत को हो जाएगी।

उन्होंने कहा, "यदि आप एक शॉट लगाते हैं, तो संरक्षण की संभावना लगभग 97 प्रतिशत है और एंटीबॉडी धीरे-धीरे विकसित होंगी। आमतौर पर कोरोना का  मुकाबला करने के लिए पर्याप्त स्तर तक पहुंचने के लिए लगभग आधे महीने की आवश्यकता होती है। 

इस वैक्सीन को वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया है। चीनी वैक्सीन निर्माता साइनोफर्म CNBG पहले से ही ह्यूमन ट्रायल परीक्षणों के तीसरे चरण का संचालन कर रहा है, क्योंकि इसके पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में एक मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है।

कोरोना से दुनियाभर में 791,002 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 22,579,095  लोग संक्रमित हो चुके हैं और 791,002 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोविड-19 की चपेट में अब तक 2,835,822 लोग आ चुके हैं जबकि 53,994 लोगों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 53,866 हुई

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 69,652 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं। भारत में इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 28 लाख के पार हो गए हैं। इसी अवधि में 977 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इससे पहले कल के अपडेट के अनुसार मंगलवार को देश में कोरोना से 1092 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) अभी 73.90 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6 लाख 28 हजार 642 केस हैं। वहीं, इसके बाद तमिलनाडु (3,55,449), आंध्र प्रदेश (3,16,003), कर्नाटक (2,49,590), उत्तर प्रदेश (1,67,510) और दिल्ली (1,56,139) जैसे राज्य हैं।

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 53,866 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,86,395 है जबकि 20,96,665 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

English summary :
According to media reports, The Wuhan Institute of Biological Vaccine may be available by the end of December 2020. This Chinese vaccine is in the third phase of human testing.


Web Title: Covid-19 vaccine update: The Wuhan Institute of Biological Products covid-19 vaccine commercially available by December, price 10k per tow doses

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे