मुझे कोरोना वायरस का टीका कैसे मिलेगा, इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए ?
By उस्मान | Updated: December 15, 2020 16:18 IST2020-12-15T16:13:25+5:302020-12-15T16:18:55+5:30
कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए क्या करना चाहिए और किन दस्तावेज़ की जरूरत है ?

कोरोना वायरस वैक्सीन
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,06,165 हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गई। आंकड़ों के अनुसार कुल 94,22,636 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। अब लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए टीकाकरण कब शुरू होगा?
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत में कोरोना का टीकाकरण अगले साल जनवरी में शुरू हो सकता है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि देश में करीब आठ टीकों पर काम चल रहा है और जल्द ही कोई न कोई टीका आ सकता है।
सबसे पहले किन्हें मिलेगा टीका
देश में कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. टीकाकरण अभियान के पहले चरण में सरकार लगभग 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बना रही है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं।
Co-WIN मोबाइल ऐप पर करना होगा रजिस्टर
टीकाकरण के लिए कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (Co-WIN) सिस्टम तैयार किया गया है। टीका लगवाने के लिए इस मोबाइल ऐप पर रजिस्टर कराना जरूरी है। इसमें टीके और व्यक्ति से जुड़ी सभी जानकारियां अपडेट होंगी।
सरकार ने 12 तरह के पहचान-पत्रों को मान्यता दी है जिनके जरिए आप Co-WIN वेबसाइट पर रजिस्टर कर पाएंगे। इसके लिए वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्युमेंट जैसे दस्तावेज मान्य होंगे।
SMS के जरिये मिलेगी टीके की जानकारी
यह सब एंटी-कोरोनावायरस इनोक्यूलेशन ड्राइव के तहत किया जाएगा, जिसकी निगरानी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा की जाएगी। इसमें वैक्सीन लगवाने वाने के लिए एक एसएमएस भेजकर और एक क्यूआर कोड दिया जाएगा।
कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
टीकाकरण सूची में प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और लाभार्थियों को ट्रैक करने के लिए उनके आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है, तो एक सरकारी फोटो पहचान का उपयोग किया जा सकता है।
भारत में कब मिलेगा कोरोना वायरस का टीका
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र ने नीती अयोग के सदस्य वीके पॉल के नेतृत्व में वैक्सीन प्रशासन पर एक राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। समिति टीका भंडारण और वितरण की एक विस्तृत योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि साल 2021 की शुरुआत तक भारत में कोरोना वायरस का टीका आ सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क से होगा वितरण
लाभार्थियों की जानकारी को इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (eVIN) में जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का पहले से ही 32 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न टीकाकरण कार्यक्रमों में उपयोग किया जा रहा है।
प्रति दिन प्रत्येक सत्र के दौरान लगभग 100 से 200 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
- किसी भी प्रतिकूल घटना के लिए शॉट्स देने के बाद 30 मिनट तक लोगों की निगरानी की जाएगी।
- टीकाकरण टीम में पांच सदस्य शामिल होंगे
- अगर टीका लगाने वाली जगह पर पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, तो 200 लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए अधिकारी जोड़ा जा सकता है।
टीकाकरण स्थल पर, केवल पूर्व-पंजीकृत लाभार्थियों को प्राथमिकता के अनुसार टीका लगाया जाएगा, और ऑन-स्पॉट पंजीकरण के लिए कोई प्रावधान नहीं होगा।
