Covid-19 Update: भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में सिर्फ 9,355 नए केस दर्ज
By अंजली चौहान | Updated: April 27, 2023 12:01 IST2023-04-27T11:57:19+5:302023-04-27T12:01:23+5:30
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच राहत की खबर है। पिछले 24 घंटों में नए और सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।

फाइल फोटो
Covid-19 Update: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले 24 घंटों में जारी किए नए आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय और नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।
आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 9,355 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ संक्रमण के सक्रिय मामले 57,410 है। वहीं, बुधवार को 26 अप्रैल को संक्रमण के 9,629 नए मामले सामने आए थे।
वहीं, संक्रमण को हराकर अब तक 44, 3,35,977 लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.13 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड 12 रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत दर्ज की गई है।
मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोना वायरस के टीके की 220.66 करोड़ की खुराक दे दी गई है।
इस बीच, बीते दिन बुधवार की बात करें तो कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कारण कुल सात मौतें दर्ज की गई थी। वहीं, 1,040 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटों में कुल 4,915 नमूनों की कोरोना जांच की गई जबकि 1,320 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं।
कोरोना से 24 घंटों में 26 मौतें
गौरतलब है कि गुरुवार को 26 मौतों के सात मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत जबकि रिवकरी दर 98.69 प्रतिशत दर्ज की गई है।