Covid-19 treatment: दिल्ली में घरों में ही ठीक हो गए 50% से ज्यादा लोग, जानिये कैसे

By उस्मान | Published: September 26, 2020 11:08 AM2020-09-26T11:08:32+5:302020-09-26T11:08:32+5:30

कोरोना वायरस का इलाज : जानिये दिल्ली में किस वजह से घर में पृथक-वास में रहते हुए ठीक हुए लोग

Covid-19 treatment: Home isolation helped over 50 per cent COVID-19 patients recover in Delhi | Covid-19 treatment: दिल्ली में घरों में ही ठीक हो गए 50% से ज्यादा लोग, जानिये कैसे

कोरोना वायरस

Highlightsठीक हुए कुल 2,24,375 लोगों में से 50% घर में हुए ठीककोविड-19 प्रबंधन के दिल्ली मॉडल से मिली सहायतावर्तमान में 17,995 उपचाराधीन कोविड-19 रोगी

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच पता चला है कि राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से अब तक उबरे कुल 2,24,375 लोगों में से 50 प्रतिशत से अधिक लोग घर में पृथक-वास में रहते हुए ठीक हुए हैं। 

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार मई के पहले सप्ताह से 23 सितम्बर तक कोविड-19 के हल्के लक्षण वाले कुल 1,34,113 लोगों को घर में पृथक-वास में भेजा गया जिसमें से 1,13,374 को प्रोटोकॉल के अनुसार छुट्टी दे दी गई। 

दिल्ली मॉडल से मिली सहायता

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली सरकार कोविड-19 प्रबंधन के दिल्ली मॉडल की एक मुख्य विशेषता के तौर पर घर के पृथक-वास पर बहुत जोर देती है। संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि के साथ, घर पर पृथक-वास बढ़ते मामलों को संभालने के लिए एक बहुत ही उपयोगी तरीके के तौर पर सामने आया है।' 

वर्तमान समय में दिल्ली के 11 जिलों में (23 सितंबर तक) 17,995 उपचाराधीन कोविड-19 रोगी हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, घर में पृथक-वास कर रहे सबसे अधिक 3,077 उपचाराधीन कोविड-19 रोगी पश्चिम जिले में, इसके बाद 2,261 रोगी उत्तर-पश्चिम जिले में, 1,844, दक्षिण-पश्चिम जिले में, 1,808 दक्षिण जिले में और 1,710 पूर्वी जिले में हैं। 

आंकड़े के अनुसार पृथक-वास में सबसे कम 759 कोविड-19 रोगी उत्तर-पूर्व जिले में और 989 मरीज नयी दिल्ली में हैं जबकि बाकी जिलों में इनकी संख्या 1,000-2,000 के बीच है। आंकड़े से यह भी पता चलता है कि 23 सितंबर तक, कोविड-19 के कारण 41 लोगों की मौत घर में पृथक-वास के दौरान हुईं। 2,700 से अधिक उन रोगियों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया जिनमें मध्यम या गंभीर लक्षण सामने आये।

देश में कोरोना के मामले 59 लाख पार

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरानक वायरस से देश में संक्रमितों की संख्या 59 लाख पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कई दिनों से 80 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,089 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 59,03,933 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 9,60,969 सक्रिय मामले हैं और 48,49,585 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 93,379 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश में अब तक 7,02,69,975 मामलों की जांच

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 25 सितम्बर तक कुल ल 7,02,69,975 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 13,41,535 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Covid-19 treatment: Home isolation helped over 50 per cent COVID-19 patients recover in Delhi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे