COVID-19 test: RT-PCR टेस्ट क्या है, इसकी कीमत कितनी है, यह कहां होता है ?

By उस्मान | Published: December 2, 2020 10:49 AM2020-12-02T10:49:46+5:302020-12-02T10:55:27+5:30

जानिये कोरोना वायरस की जांच के लिए सबसे बेस्ट टेस्ट कौन सा है और क्यों

COVID-19 test: What is RT-PCR test and how much does it cost and where should you get a COVID-19 Test | COVID-19 test: RT-PCR टेस्ट क्या है, इसकी कीमत कितनी है, यह कहां होता है ?

कोरोना वायरस टेस्ट

Highlightsदेश में कोरोना की जांच के लिए इस टेस्ट को माना जाता है बेहतरनिजी और सरकारी लैब में होता है कोरोना टेस्टइस टेस्ट की कीमत राज्यों में अलग-अलग

भारत में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए RT-PCR आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) टेस्ट किया जा रहा है। कई विशेषज्ञ इसे मानव कोशिकाओं में कोविड-19 वायरस का पता लगाने के लिए सबसे प्रभावी टेस्ट मानते हैं।

भले ही RT-PCR से कोरोना वायरस का पता लग सकता है लेकिन इससे यह पता नहीं लगता है कि कोई व्यक्ति कोरोना की चपेट में कब आया है या कब ठीक हो सकता है।

देश के विभिन्न हिस्सों में आरटी-पीसीआर टेस्ट संक्रमण के प्रसार की जांच करने और संक्रमितों, विशेष रूप से यात्रियों के बीच का पता लगाने के लिए आदर्श बन गए।

Covid-19 testing in Bengal hit as technicians fail to reach labs due to Cyclone Amphan - india news - Hindustan Times

RT-PCR कैसे किया जाता है ? 
इस टेस्ट में डीएनए की एक छोटी मात्रा को व्यक्ति से स्वैब के जरिये लिया जाता है। स्वैब नासोफेरींजल या ऑरोफरीन्जियल हो सकता है, जिसका अर्थ है कि इसे नाक और गले दोनों से नमूना लिया जा सकता है।

यह नमूना आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जाता है, जिसमें आरएनए को वायरल डीएनए में बदलने के कई चरण शामिल हैं। अकेले कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए यह परीक्षण विशिष्ट है। यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो इसका मतलब है कि वो कोरोना से पीड़ित है।

कहां होता है RT-PCR टेस्ट
दोनों निजी और सरकारी लैब नमूनों की प्रक्रिया करती हैं और ग्राहकों के साथ रिपोर्ट साझा करती हैं और नमूना संग्रह के 24 घंटों के भीतर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट करती हैं।

आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत
अन्य टेस्ट की तरह, आरटी-पीसीआर टेस्ट की लागत में महामारी की शुरुआत से उतार-चढ़ाव आया है। देश के अधिकांश राज्य परीक्षणों के लिए अलग-अलग शुल्क लेते हैं। आम तौर पर, कोई भी सरकारी अस्पतालों और सुविधाओं में मुफ्त में परीक्षण करवा सकता है। 

राजधानी दिल्ली में निजी प्रयोगशालाओं में इस टेस्ट की कीमत 2400 रुपये थी जिसे 30 नवंबर को 800 रुपये कर दिया गया है। अक्टूबर में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर परीक्षण की लागत 1600 रुपये से घटाकर 600 रुपये कर दी थी।

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 94.99 लाख से अधिक हुए

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर बुधवार को 94.99 लाख से अधिक हो गए, जिसमें से 89 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.03 प्रतिशत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 36,604 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,99,413 हो गए। वहीं 501 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,38,122 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार कुल 89,32,647 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.03 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 22 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। अभी कुल 4,28,644 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का  4.51 प्रतिशत है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: COVID-19 test: What is RT-PCR test and how much does it cost and where should you get a COVID-19 Test

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे