Covid-19 Effects: एक्सपर्ट्स का दावा, प्रदूषण बढ़ने से ज्यादा खतरनाक हो सकता है कोरोना, 10 तरीकों से करें बचाव

By उस्मान | Published: October 19, 2020 12:01 PM2020-10-19T12:01:57+5:302020-10-19T12:01:57+5:30

कोरोना और प्रदूषण से बचने के उपाय : एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्रदूषण से सांस की बीमारियां बढ़ जाती हैं और फेफड़ों में सूजन आ जाती है.

Covid-19 Effects: Experts says, pollution may increase coronavirus transmissibility, prevention and precaution tips for pollution and covid-19 | Covid-19 Effects: एक्सपर्ट्स का दावा, प्रदूषण बढ़ने से ज्यादा खतरनाक हो सकता है कोरोना, 10 तरीकों से करें बचाव

कोरोना काल में प्रदूषण से बचने के उपाय

Highlightsप्रदूषण से सांस की बीमारियां बढ़ जाती हैं और फेफड़ों में सूजन आ जाती हैठीक हुए मरीजों को भी प्रदूषण से खतरार्दी जुकाम की तरह प्रदूषण का स्तर बढ़ने से इस वायरस का संक्रमण बढ़ने की आशंका

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने से शहर की वायु गुणवत्ता खराब होने लगी है। पिछले कई दिनों से शहर की सुबह 'खराब' श्रेणी में आ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि वायु प्रदूषण से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ सकता है जिससे लोग इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं और कोविड-19 की स्थिति गंभीर हो सकती है।

ठीक हुए मरीजों को भी प्रदूषण से खतरा

विशेषज्ञों ने कहा कि जो लोग पूर्व में इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें भी नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रदूषण बढ़ने से सांस की बीमारियों का खतरा

डॉक्टरों के अनुसार प्रदूषण का स्तर बढ़ने से वायरल इन्फ्लूएंजा जैसी सांस की बीमारियां बढ़ जाती हैं और खराब वायु गुणवत्ता के कारण फेफड़ों में सूजन आ जाती है और इससे वायरस से संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है। 

कोरोना संकट में प्रदूषण खतरनाक क्यों?

एम्स में मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्चल के अनुसार, इस साल कोविड-19 का प्रकोप है। सामान्य सर्दी जुकाम की तरह प्रदूषण का स्तर बढ़ने से इस वायरस का संक्रमण बढ़ने की आशंका है। हमें मामलों में और वृद्धि देखने को मिल सकती है।' 

सफदरजंग अस्पताल में पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर, डा. नीरज गुप्ता के अनुसार, त्यौहार और सर्दी का मौसम कोरोना संकट को और ज्यादा बढ़ा सकता है. पराली जलाने से वायु गुणवत्ता बुरी तरह से प्रभावित होती है। 

अपोलो अस्पताल में आंतरिक चिकित्सा के वरिष्ठ सलाहकार डा. सुरंजीत चटर्जी के अनुसार, 'यह कोई नहीं जानता है कि वायरस कैसे व्यवहार करने वाला है। लेकिन, प्रदूषण स्तर बढ़ने और सर्दियां आने से, हमें खुद को सबसे खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार करने की आवश्यकता है। यह एक खतरनाक संयोजन होगा।' 

सबसे जरूरी है कि आप घर से बाहर न निकलें और तब तक न निकलें जब तक प्रदूषण कम नहीं हो जाता। आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें और तब अगर आप बाहर निकल भी रहें हैं बचाव के लिए आवश्यक सामान जरूर रख लें।

 

प्रदूषण से बचने के उपाय

अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो मास्क लगाकर निकलें। हो सके तो पूरा चेहरा ढक लें। एक मास्क को एक बार ही प्रयोग करें। एक ही मास्क का प्रयोग बार-बार करके आप वायरस और कई तरह के इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया की चपेट में आ सकते हैं।

1) प्रदूषण के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें। खासकर सुबह के समय जब सबसे अधिक प्रदूषण अधिक होता है। 

2) आंखों का चश्मा जरूर पहनें, इससे आंखों का प्रदूषण से काफी हद तक बचाया जा सकता है। 

3) सफर के बाद और सोने से पहले साफ पानी से आंखों को धोयें। 

4) आंखों को हाथों से छूने से बचें और हाथ धोने के बाद ही आंखों को टच करें। आंखें रगड़ने से बचें।

5) आंखों में जलन होने पर सिर्फ डॉक्टर द्वारा निर्धारित आई ड्रॉप का ही इस्तेमाल करें। 

6) इस दौरान कांटेक्ट लेंस न पहनें और आई मेकअप से बचें। 

7) जलन कम करने के लिए कूल कॉम्प्रेसएहतर होगा  का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।  

8) लंबे समय तक स्क्रीन डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन और लैपटॉप का उपयोग न करें। सु 

9) एक स्वस्थ आहार खाएं जिसमें ओमेगा 3 और एंटीऑक्सीडेंट, जैसे कि मछली, हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, पालक, बादाम, अखरोट और जामुन समृद्ध खाद्य पदार्थ शामिल हों। ये आंखों के लिए बेहद अच्छे हैं।

10) अपने घर बेहतर क्वालिटी वाला एयर पोलुशन लगवाएं। इससे घर की हवा साफ होती है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Covid-19 Effects: Experts says, pollution may increase coronavirus transmissibility, prevention and precaution tips for pollution and covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे