Covid-19: भारत में कोरोना ने बढ़ाई चिंता; 24 घंटे में आए 12 हजार नए मामले, 42 मरीजों की मौत

By अंजली चौहान | Published: April 22, 2023 11:37 AM2023-04-22T11:37:37+5:302023-04-22T12:08:52+5:30

मंत्रालय ने सुबह 8 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आंकड़ों को दर्शाया है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 42 और मौतों के साथ 5,31,300 हो गई है, जिसमें 10 केरल द्वारा शामिल हैं।

Covid-19 Corona increased concern in India 12 thousand new cases came in 24 hours 42 patients died | Covid-19: भारत में कोरोना ने बढ़ाई चिंता; 24 घंटे में आए 12 हजार नए मामले, 42 मरीजों की मौत

फाइल फोटो

Highlightsदेश में कोरोना के बढ़ते मामले ने बढ़ाई चिंता शनिवार को ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 हजार नए मामले आए हैंसंक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है।

Covid-19: भारत में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में 24 घंटे के समय अंतराल में आए ताजा कोरोना मामलों की जानकारी दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को 12, 193 नए कोविड के मामले देश में दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है। 

मंत्रालय ने सुबह 8 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आंकड़ों को दर्शाया है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 42 और मौतों के साथ 5,31,300 हो गई है, जिसमें 10 केरल द्वारा शामिल हैं। कोविड मामलों की संख्या 4,48,81,877 दर्ज की गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों की कुल संख्या कुल केसलोड का केवल 0.15% है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.66% है।

वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18% है। इसके अलावा, वेबसाइट की रिपोर्ट है कि पूरे देश में व्यक्तियों को कोविड-रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी गई है।

देश के अन्य-अन्य राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले देखने को मिल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है और सार्वजनिक स्थलों पर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में 1,758 नए केस आए और 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1,374 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में 993 नए मामले मिले हैं और1197 लोग ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में राज्य में 5,970 मामले एक्टिव हैं। 

Web Title: Covid-19 Corona increased concern in India 12 thousand new cases came in 24 hours 42 patients died

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे