Covid-19: महाराष्ट्र में फिर से कोरोना का कहर; 24 घंटे में आए दुगने मामले, 2 की मौत

By अंजली चौहान | Published: March 15, 2023 10:04 AM2023-03-15T10:04:13+5:302023-03-15T10:36:58+5:30

कोविड के मामले में रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटों में वायरल संक्रमण से 68 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवरी की संख्या 79,89,565 हो गई है और 662 सक्रिय मामले राज्य से बाहर हो गए हैं। 

Covid-19 case again in Maharashtra Cases doubled in 24 hours 2 died | Covid-19: महाराष्ट्र में फिर से कोरोना का कहर; 24 घंटे में आए दुगने मामले, 2 की मौत

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र में फिर से बढ़े कोविड-19 के मामले पिछले 24 घंटों में दोगुने हुए कोरोना केस महाराष्ट्र में कोरोना से 2 लोगों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के डबल से अधिक मामले पाए गए हैं। राज्य में मंगलवार को करीब 155 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए, जबकि संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। 

पुणे में सबसे अधिक मामले

जानकारी के मुताबिक, पुणे प्रशासनिक सर्कल में सबसे अधिक 75 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा मुंबई सर्कल में 49, नासिक में 13, नागपुर में 8, कोल्हापुर में 5, अकोला और औरंगाबाद में दो-दो और लातूर में एख मामला सामने आया है। 

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में नए केस के साथ, राज्य  में कुल केसों की संख्या 81,38,653 तक पहुंच गई। सोमवार को महाराष्ट्र में 61 कोविड-19 मामलों और शून्य मृत्यु दर दर्ज की गई। 

कोविड के मामले में रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटों में वायरल संक्रमण से 68 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवरी की संख्या 79,89,565 हो गई है और 662 सक्रिय मामले राज्य से बाहर हो गए हैं। 

662 सक्रिय कोरोना वायरस मामलों में से सबसे अधिक 206 मामले पुणे जिले में पाए गए हैं। इसके बाद मुंबई में 144 और ठाणे और अन्य जिलों में 98 मामले पाए गए हैं।  स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दर 98.17 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत थी। 

भारत में कोरोना मामले 

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में 402 ताजा कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें दो लोगों की मौत की भी पुष्टि की गई है। वहीं, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 3,903 हो गए हैं। देश में कुल कोविड मामलों की संख्या 4,46,91,338 है। 

Web Title: Covid-19 case again in Maharashtra Cases doubled in 24 hours 2 died

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे