लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस : WHO के सारे दावे फेल, अब 6.49 की स्पीड से फैल रहा है वायरस, हर घंटे इतने लोग हो रहे हैं संक्रमित

By उस्मान | Updated: February 19, 2020 11:10 IST

Coronavirus Update: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की दर 1.4–2.5 के बीच बताई थी।

Open in App

COVID-19 : सबसे पहले यह समझ लीजिए कि जब कोई महामारी जन्म लेती है, तो उससे लोगों के प्रभावित होने की दर को मापने का एक तरीका होता है जिसे मूल प्रजनन संख्या (Basic reproduction number) कहते हैं। महामारी होने पर संक्रमण की मूल प्रजनन संख्या को आबादी में एक मामले से सीधे उत्पन्न होने वाले मामलों की अपेक्षित संख्या के रूप में माना जा सकता है जहां सभी व्यक्ति संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं। 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की दर 1.4–2.5 के बीच बताई थी। मेडिकल न्यूज़ टुडे पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडन की उमेए यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने प्रोफेसर जोकिम रॉकलोव के साथ मिलकर एक अध्ययन किया है जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस फैलने की दर 1.4 से 6.49 के बीच है और औसतन यह 3.28 की दर से फैल रहा है। 

शोधकर्ताओं ने कहा है कि कोरोनो वायरस सार्स वायरस (SARS virus) से भी तेज फैल रहा है। अगर यह इसी दर से फैलता रहा, तो बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित होंगे। यह अध्ययन 1 जनवरी, 2020  से 7 फरवरी, 2020 के बीच के दिनों को लेकर किया गया है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में इसका पहला मामला सामने आया था।

घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है। वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं। 

आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारे गए। आयोग ने बताया कि इसके 1,185 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 236 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी जबकि 1,824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार आयोग ने बताया कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी है और 5,248 लोगों के इससे पीड़ित होने की आशंका है। एनएचसी ने कहा कि अभी तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं चीन में वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक डॉक्टर लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मंगलवार को मौत हो गई थी। 

एनएचसी ने गत शुक्रवार को कहा था कि कुल 1,716 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे छह चिकित्सा कर्मियों की जान जा चुकी थी। इस बीच, हांगकांग में सोमवार तक इसके 62 मामलों की पुष्टि हो गई थी, जहां इससे एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। वहीं मकाउ में 10 और ताइवान में इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। ताइवान में इसके 22 मामले अभी तक सामने आए हैं।  

टॅग्स :कोरोना वायरसहेल्थ टिप्सवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनवुहान
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले