Coronavirus vaccine: मानव कोशिकाओं में कोरोना के संक्रमण को रोक सकती हैं दो दवाएं vacuolin-1 और apilimod

By उस्मान | Published: August 19, 2020 09:06 AM2020-08-19T09:06:15+5:302020-08-19T09:47:13+5:30

कोरोना की वैक्सीन : कोरोना का इलाज के लिए कई दवाओं का ह्यूमन ट्रायल जारी है और इस बीच इन दवाओं के मिलने से कोरोना के इलाज में मदद मिल सकती है

Coronavirus vaccine: Two existing drugs vacuolin-1 and apilimod prevent COVID-19 in human cells | Coronavirus vaccine: मानव कोशिकाओं में कोरोना के संक्रमण को रोक सकती हैं दो दवाएं vacuolin-1 और apilimod

कोरोना वायरस की दवा

Highlightsये दोनों दवाएं एक बड़े एंजाइम पिकफाइव काइनेज को निशाना बनाती हैंकोविड-19 के संक्रमण में इस एंजाइम की भूमिका के बारे में बहुत कम जानकारी थीकोविड-19 के इलाज में यह संभावित पद्धति हो सकती है

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। चीन से निकली इस खतरनाक बीमारी ने 22,079,923 लोगों को संक्रमित कर दिया है और 778,102 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के इलाज के लिए कई वैक्सीन का ट्रायल जारी है। 

इस बीच एक नये अध्ययन में पाया गया कि दो मौजूदा दवाएं वैक्यूओलिन-1 (vacuolin-1) और एपिलिमोड (apilimod) कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 (कोरोना वायरस) को मानव कोशिकाओं को संक्रमित करने से रोकती हैं। जर्नल पीएनएएस में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक इन दवाओं को वर्षों पहले मूल रूप से विकसित किया गया था। 

एंजाइम पिकफाइव काइनेज को बेअसर करती हैं दवाएं
आउटलुक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,  ये दोनों दवाएं एक बड़े एंजाइम पिकफाइव काइनेज को निशाना बनाती हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन से पहले कोविड-19 के संक्रमण में इस एंजाइम की भूमिका के बारे में बहुत कम जानकारी थी। 

उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान इस प्रक्रिया को दोहराने की जरूरत है जो संकेत देता है कि कोविड-19 के इलाज में यह संभावित पद्धति हो सकती है। 

कोविड-19 की गंभीरता को कम करने में में मिलेगी मदद
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर और शोध पत्र के सह वरिष्ठ लेखक टॉमस किरछाउसेन ने कहा, 'हमारे अध्ययन से इंगित होता है कि सार्स-कोव-2 के खिलाफ इस काइनेज को विषाणु रोधी दवा से निशाना बनाना प्रभावी रणनीति हो सकती है और कोविड-19 की गंभीरता को कम करने में सहायक होगा।'
 
किरछाउसेन ने बताया कि उन्होंने सीन व्हेलन प्रयोगशाला में कोशिका जीवविज्ञान अध्ययन किया। उन्होंने कहा, 'एक हफ्ते के भीतर हमने पाया कि प्रयोगशाला में एपिलिमोड मानव कोशिका में सार्स-कोव-2 के संक्रमण से बचाती है।' 

दुनियाभर में कोरोना के मामले दो करोड़ पार 
दुनियाभर में कोरोना के मामले 22,306,538 हो गए हैं और यह आंकडा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकली इस महामारी से अब तक 784,353 लोगों की मौत हो गई है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 5,655,974 पहुँच गया है। इसके बाद सबसे अधिक प्रभावितों में ब्राजील और भारत है। 

देश में कोविड-19 मामले 27 लाख के पार
देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर 27 लाख के पार चले गए। देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी । 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 27,02,742 मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है। इसके अनुसार देश में मृत्यु दर अब 1.92 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार 6,73,166 लोगों का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.91 प्रतिशत है। 

कुल 19,77,779 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,99,864 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई।

English summary :
A new study found that two existing drugs vacuolin-1 (vacuolin-1) and epilimod (apilimod) prevent SARS-COV-2 (coronavirus) responsible for covid-19 from infecting human cells. According to the study published in the journal PNAS, these drugs were originally developed years ago.


Web Title: Coronavirus vaccine: Two existing drugs vacuolin-1 and apilimod prevent COVID-19 in human cells

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे