लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: एम्स में शुरू हुआ कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर, OPD बुकिंग सहित मिलेंगी तीन जरूरी सेवाएं

By उस्मान | Updated: June 15, 2020 12:41 IST

कोरोना वायरस के इलाज के मद्देनजर ने एम्स ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है, आप फोन पर भी परामर्श पा सकते हैं

Open in App
ठळक मुद्देइस नंबर पर ओपीडी की बुकिंग सहित विभिन्न सेवाओं की सुविधा प्रदान की जायेगी आप सीनियर कंसल्टेंट्स से बात कर सकते हैं

कोरोना वायरस के इलाज और जानकारी के लिए एम्स ने अपना एक कॉन्टेक्ट-एम्स हेल्पलाइन नंबर- 9115444155 जारी किया है, जो ओपीडी की बुकिंग सहित विभिन्न सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगा। 

यह 3 विकल्पों का संकेत देता है जिसमें बुक ओपीडी अपॉइंटमेंट, वालंटियर व डॉक्टरों से मदद लेना और सीनियर कंसल्टेंट्स से बात करना शामिल हैं. इन डॉक्टरों में डॉक्टर विजय हड्डा, डॉक्टर अनिमेष रे और डॉक्टर बिकास रंजन रे शामिल हैं। 

एम्स ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान अपने मरीजों को 55 हजार परामर्श फोन पर दिये ताकि उन्हें अस्पताल नहीं आना पड़े, वहीं संस्थान में 25 मार्च से 31 मई के बीच कोविड-19 के अलावा अन्य रोगों के 10,609 मरीजों को भी भर्ती किया गया।

 

एम्स की मुख्य प्रवक्ता डॉ आरती विज ने कहा कि जहां तक कोविड-19 के इलाज की बात है तो उसके जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर और झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) में 2,301 रोगियों को भर्ती किया गया। 

उन्होंने कहा कि एम्स में रोजना औसतन करीब 800 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी आए। एम्स ने दो महीने से अपनी ओपीडी सेवाएं बंद कर रखी हैं और ऐसी सभी सर्जरी पर भी रोक लगा रखी है जो बाद में की जा सकती हैं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि उसके संसाधनों को महामारी रोकने में लगाया जा सके। 

डॉ विज ने बताया कि 25 मार्च से 31 मई के बीच अस्पताल के आपतकालीन विभाग में 12,746 रोगियों को देखा गया और बड़ी, छोटी तथा विशेष सर्जरी मिलाकर 4,083 सर्जरी की गयीं। उन्होंने कहा कि इस अवधि में करीब 1,800 रोगियों को डायलिसिस दी गयी जिनमें कोविड-19 और गैर-कोविड दोनों तरह के मरीज शामिल हैं। 

दिल्ली में छह दिन के भीतर कोविड-19 के 10,000 से अधिक मामलेदिल्ली में छह दिन के भीतर कोरोना वायरस के दस हजार से अधिक नए मामले सामने आए और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 40,000 के पार पहुंच गई। इस लिहाज से यहां प्रतिदिन औसतन 1,600 से अधिक नए मामले सामने आए। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया। संक्रमण के मामले 20,000 से 30,000 तक पहुंचने में आठ दिन लगे जबकि 10,000 से 20,000 तक पहुंचने में 13 दिन लगे थे। 

नौ जून को संक्रमण के मामले 30,000 के पार पहुंच गए थे और 14 जून को कुल मामले 40,000 से अधिक हो गए। रविवार को दिल्ली में 2,224 नए मामले सामने आए जो एक दिन में यहां आए सर्वाधिक नए मामले हैं। इनके साथ रविवार को संक्रमण के कुल 41,000 मामले हो गए तथा मृतक संख्या 1,327 पर पहुंच गई। दिल्ली सरकार ने कहा है कि जुलाई माह के अंत तक दिल्ली में संक्रमण के 5.5 लाख मामले हो सकते हैं।

दिल्ली में कोविड-19 जांच दोगुनी की जाएगीदिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दो दिनों में राजधानी में जांच दो गुना बढ़ाने और निजी अस्पतालों में 60 प्रतिशत बिस्तर कम दर पर तथा कोरोना वायरस के इलाज का शुल्क तय करने समेत कई उपायों की घोषणा की। 

यह फैसले शाह द्वारा पहले उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ और फिर बाद में दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौर और निगम अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक में लिये गए। 

बैठक के बाद शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा को आमंत्रित किया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों में दिल्ली के निरुद्ध क्षेत्रों में हर मतदान केंद्र पर कोविड-19 की जांच शुरू की जाएगी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए अधिक प्रभावित क्षेत्रों यानी हॉटस्पॉट्स में घर-घर जाकर व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया जाएगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाएम्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यमेरी नाक बंद है, मुझे कैसे पता चलेगा कि यह ‘फीवर’ का लक्षण है या सर्दी का?

स्वास्थ्यपुरुषों और महिलाओं के मस्तिष्क में सैकड़ों जीन अलग-अलग तरीके से काम करते हैं, अध्ययन

स्वास्थ्यJharkhand: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 बच्चों को चढ़ाया गया संक्रमित खून; सभी हुए HIV पॉजिटिव

स्वास्थ्यअमानक दवाइयां बाजार में कैसे पहुंच जाती हैं ?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले