Covid-19 symptoms: स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, कोरोना के ठीक हुए मरीजों में दोबारा दिख सकते हैं ये 5 लक्षण, तुरंत करें ये 2 काम

By उस्मान | Published: September 14, 2020 11:17 AM2020-09-14T11:17:52+5:302020-09-14T11:17:52+5:30

कोरोना वायरस के लक्षण : कोरोना से ठीक हुए कुछ मरीजों में सही होने के बाद भी लक्षण दिख सकते हैं इसलिए सतर्क रहें

Coronavirus symptoms: Union health ministry says patients who recovered from Covid-19 may continue to have symptoms like fatigue, body ache, cough, sore throat and difficulty in breathing | Covid-19 symptoms: स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, कोरोना के ठीक हुए मरीजों में दोबारा दिख सकते हैं ये 5 लक्षण, तुरंत करें ये 2 काम

कोरोना वायरस के लक्षण

Highlightsलक्षणों को कम करने के लिए योग और प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिएबाद में भी थकान, शरीर में दर्द, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण एक्सरसाइज और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन करना चाहिए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से मरीजों के लिए ताजा दिशा-निर्देश जारी किये हैं। मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना वायरस से सही होने वाले लोगों में बाद में भी थकान, शरीर में दर्द, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण हो सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे लक्षणों को कम करने के लिए योग और प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए।

डेक्कनक्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने यह भी गंभीर लक्षणों से पीड़ित लोगों और पहले से मौजूद स्वास्थ्य स्थितियों वाले लोगों के लिए ठीक होने का समय अधिक लंबा हो सकता है। इसलिए मरीजों को ठीक होने के बाद फिजिकल एक्सरसाइज और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन करना चाहिए।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 48 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 48 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 92,071 मामले सामने आए हैं। वहीं, 1136 लोगों की मौत भी कोरोना से इस अवधि में हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 48,46,428 हो गया है। 

वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 79,722 हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,86,598 है जबकि 37,80,108 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं। बता दें कि देश में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे, 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को यह संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई थी। 


देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 22,543 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,60,308 तक पहुंच गए। मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 29,531 हो गई है।

अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या राज्य में बढ़कर 7,40,061 तक पहुंची है जबकि 2,90,344 लोगों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 69.8 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.79 प्रतिशत है।

दूसरी ओर दिल्ली में एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 4,235 नए मरीज मिले। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2.18 लाख हो गई है। वहीं, 4744 लोगों की मौत भी कोरोना से अब तक दिल्ली में हो चुकी है। यह लगातार पांचवा रहा जब दिल्ली में चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए।

भारत में मार्च तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने दावा किया है कि भारत में मार्च 2021 तक कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट खुद लेने की इच्छा जताई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि टीके के सुरक्षा पहलू के बारे में आशंका जताने के लिए, हर्षवर्धन ने कहा कि अगर कुछ लोगों के भरोसे में कमी है, तो वे वैक्सीन की पहली खुराक लेने से खुश होंगे।

हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया अनुयायियों के साथ बातचीत करते हुए यह भी बताया कि टीका लॉन्च के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है, यह 2021 की पहली तिमाही तक तैयार हो सकती है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus symptoms: Union health ministry says patients who recovered from Covid-19 may continue to have symptoms like fatigue, body ache, cough, sore throat and difficulty in breathing

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे