लाइव न्यूज़ :

Eid 2020: ईद के उत्साह में गलती से भी न करें ये 5 काम, वरना पूरे परिवार को ले डूबेगा कोरोना वायरस

By उस्मान | Updated: May 22, 2020 10:01 IST

Coronavirus prevention tips: ध्यान रहे कि कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, आपकी थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार के लिए मुसीबत बन सकती है

Open in App

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में बेशक थोड़ी ढील दे दी गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद लोग सड़कों पर उतर आये हैं। हर तरफ लोगों का झुंड नजर आ रहा है। सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है। लोग दिशा-निर्देशों का खूब उलंघन करते दिख रहे हैं। 

देखा जा रहा है कि कुछ दुकानें खुलने की वजह से बाजारों में भीड़ इकट्ठा होने लगी है। इस बीच ईद का पर्व में भी आने वाला है। अगर आपने भी ईद के लिए शॉपिंग का मन बना लिया है, तो एक बार अपने फैसले पर गौर कर लेना। कहीं ऐसा न हो कि आपका उत्सव, मातम में तब्दील न हो जाए। हम आपको कुछ ऐसे काम बता रहे हैं, जिन्हें आपको इस ईद पर करने से बचना चाहिए, वरना आपको और आपके पूरे परिवार को कोरोना का मरीज बनने से कोई नहीं रोक सकता। 

1) शॉपिंग से बचेंहमारी यही सलाह है कि इस बार आपको ईद की शॉपिंग करने से बचना चाहिए। ध्यान रहे कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है और ऐसे में पूरी संभावना है कि बाजार की चीजों के जरिये कोरोना वायरस आपके घर पहुंच सकता है। अगर आप शॉपिंग के लिए जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि खरीदे गए सामन को घर लाकर अच्छी तरफ साफ कर लें और बाजार में भीड़ करने से बचें।

3) बाजार में भीड़ से बचेंपिछले दिनों देखा गया है कि लोग कोरोना की परवाह किये बिना झुंड बनाकर बाजार पहुंचने लगे हैं जोकि बहुत ज्यादा खतरनाक है। हमारी सलाह यही है कि इस बार ईद पर आप फालतू का सामान खरीदने से बचें और बाजार में भीड़ न करें। ध्यान रहे कि सामजिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि अब यह वायरस छह नहीं बल्कि 18 फुट तक हवा में फैल रहा है।

3) घर में पढ़ें नमाजबंदा अपने खुदा की इबादत किसी भी समय और कहीं भी कर सकता है। इसके लिए मस्जिद जाने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई मामले देखने को मिले जब लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मस्जिदों में इकठ्ठा होकर नमाज पढ़ते पाए गए। ध्यान रहे कि इस ढील में अभी धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं मिली है। इसलिए कोशिश करें कि इस बार अपने घरों में ईद की नमाज अदा करें।

4) गले मिलकर बधाई न देंमुस्लिम समुदाय के लोग ईद के दिन एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं। लेकिन इस बार ऐसा करने से बचें। इस बात को सभी जानते हैं कि यह वायरस व्यक्ति से व्यक्ति में फैलता है। इसलिए अगर आपको बधाई देनी है, तो सोशल प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करें। इसके अलावा किसी के घर बधाई देने न जायें। 

5) खाने का लेन-देन न करेंईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में पकवान बनाते हैं और उन्हें परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों में बांटते भी हैं। लेकिन इस बार आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कोशिश करें के एक-दूसरे के घर न जाएं और न ही कुछ सामान कहीं वितरण करें। अगर कहीं जा भी रहे हैं, तो मास्क और ग्लव्स पहनें और सामान को लाने-ले जाने के बाद अच्छी तरह साफ करें।  इस बात का रखें ध्यानकोरोना वायरस एक जानलेवा बीमारी है और इससे दुनियाभर में 5,194,879 लोग संक्रमित हो चुके हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। चीन से निकले इस वायरस ने 334,622 लोगों की जान ले ली है। ध्यान रहे कि जान है तो जहान है। अल्लाह तआला हमेशा अपने बंदों की हिफाजत चाहता है। इसके लिए आपको अपनी हिफाजत करनी होगी।  

टॅग्स :कोरोना वायरसईदसीओवीआईडी-19 इंडियाहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत