लाइव न्यूज़ :

Dharavi Model: इन 4 उपायों से कोरोना की चेन तोड़ने में सफल रही एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी, WHO ने की तारीफ

By उस्मान | Updated: July 11, 2020 10:03 IST

धारावी में जब कोरोना का पहला मामला सामने आया था तो पूरा देश कांप गया था

Open in App
ठळक मुद्देडब्ल्यूएचओ ने से कोरोना से निपटने के लिए इटली, स्पेन, साउथ कोरिया और धारावी का उदहारण दियामुंबई में मामले बढ़े लेकिन धारावी में थमे

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी है। बताया जाता है कि यहां करीब 10 लाख लोग रहते हैं। कोरोना वायरस के शुरूआती दिनों जब यहां पहला मामला सामने आया था तो पूरा देश कांप गया था। सबको यह डर था कि यहां वायरस एक बार फैलना शुरू हुआ तो कोई नहीं रोक पाएगा। लेकिन इस बस्ती ने ऐसा नहीं होने दिया और प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना की चेन को तोड़ दिया। यही वजह है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने पूरी दुनिया के सामने 'धारावी मॉडल' की तारीफ की है। 

डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा

डब्ल्यूएचओ ने धारावी का उदाहरण देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय और वैश्विक एकजुटता के साथ आक्रामक कार्रवाई से महामारी को रोका जा सकता है।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसुस ने कहा, 'दुनिया में कई ऐसे उदाहरण हैं कि महामारी गंभीर स्थिति में पहुंचने पर भी इसे दोबारा नियंत्रण में लाया जा सकता है। इनमें से कुछ उदाहरण इटली, स्पेन, साउथ कोरिया और धारावी (मुंबई महानगर का एक अति सघन आबादी वाला इलाका) हैं।

समुदाय को शामिल करने, टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और इलाज संक्रमण के चेन को तोड़ने और वायरस को दबाने के लिए अहम है।'

समुदाय को शामिल करनेधारावी में पहला मामला मिलते है प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए। सबको यह डर था कि अगर कोरोना वायरस यहां एक बार फैलना शुरू हुआ तो इसे रोकना मुश्किल हो जाएगा। लेकिन सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए वायरस को रोकने के लिए लोगों को साथ लिया। जागरूकता अभियान चलाया और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी। 

टेस्टिंगसभी एक्सपर्ट्स यह मान रहे हैं कि वायरस से निपटने के लिए बड़े लेवल पर टेस्टिंग जरूरी है। टेस्टिंग से ही संक्रमितों की पहचान संभव है और उसके आधार पर ही उन्हें अलग करने और अन्य बचाव कार्य तय हो सकते हैं। संक्रमण एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैल रहा है इसलिए टेस्टिंग के जरिये संक्रमितों की पहचान की जा सकती है। धारावी में सरकार ने बड़े लेवल पर टेस्टिंग की और संक्रमितों की पहचान की।

ट्रेसिंगजैसे-जैसे संक्रमित मिलते गए, उनसे संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की गई। इससे यह फायदा मिला कि संक्रमितों को जल्दी से अलग कर दिया गया। एक संक्रामक रोग के प्रकोप के दौरान प्रत्येक बीमार व्यक्ति को ढूंढना और फिर यह पता लगाना कि उन्होंने हाल ही में किसके साथ बातचीत की को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कहा जाता है। इससे कोविड-19 जैसी बीमारियों के प्रकोप को दूर करने में मदद मिलती है।

आइसोलेशनकोरोना जैसे महामारी को फैलने से रोकने और बचने के लिए आइसोलेशन बहुत जरूरी है। आइसोलेशन कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए होता है। कोविड-19 पॉजिट‍िव पाए जाने वाले मरीज को सबसे अलग आइसोलेशन में रखा जाता है। वो दूसरे लोगों से दूरी बनाकर रहता है। जब तक बहुत जरूरी न हो कोई भी उस कमरे में नहीं जाता है। उनसे सिर्फ मेडिकल प्रोफेशनल्स ही इलाज के लिए मिलते हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समुंबईवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत