COVID-19 medicine: भारत में कोरोना के मरीजों को दी जा रही हैं ये 5 दवाएं, तीसरी दवा के एक पत्ते की कीमत है 3,500 रुपये

By उस्मान | Updated: June 27, 2020 10:21 IST2020-06-27T10:21:57+5:302020-06-27T10:21:57+5:30

Coronavirus medicine and treatment in India: चर्चित दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के अलावा जानिये किन-किन दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है

Coronavirus medicine and treatment in India: 5 medicine Methylprednisolone, hydroxychloroquine, Covifor, Fabiflu, Cipremi being used for treating COVID-19 patients in India | COVID-19 medicine: भारत में कोरोना के मरीजों को दी जा रही हैं ये 5 दवाएं, तीसरी दवा के एक पत्ते की कीमत है 3,500 रुपये

कोरोना वायरस की दवा

Highlightsकोरोना वायरस का फिलाहल कोई स्थायी इलाज या दवा नहीं है अन्य संक्रमणों के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं का हो रहा है उपयोगइन दवाओं का ट्रायल भी जारी है

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमितों की संख्या की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गया है। यहां अब तक 509,446 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं जबकि 15,689 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि संक्रमितों में से 295,917 लोग सही भी हुए हैं। 

कोरोना वायरस का कोई स्थायी इलाज या दवा अभी तक नहीं बना है। फिलहाल कोरोना के मरीजों को एंटी मलेरिया दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जैसी अन्य वायरल संक्रमणों के इलाज के लिए बनी दवाएं दी जा रही हैं। 

भारत में कोरोनो वायरस संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए सरकार की ओर से कम से कम पांच दवाएं मरीजों को दी जा रही हैं और साथ ही इनका परीक्षण अंतिम चरण में हैं। चलिए जानते हैं इन दवाओं के बारे में- 

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ)

COVID-19: WHO resumes Hydroxychloroquine trials after halting it over safety concerns | coronavirus outbreak News,The Indian Express

इस दवा को भारत में पहली बार मलेरिया के इलाज के लिए विकसित किया गया था। दो भारतीय फर्म इप्का लेबोरेटरीज और ज़ाइडस कैडिला लिमिटेड इस दवा की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च भी सैद्धांतिक सबूतों के आधार पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच संक्रमण को रोकने के लिए दवा का उपयोग कर रहा है। एचसीक्यू को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कुछ अन्य वैश्विक राजनीतिक नेताओं द्वारा संभावित कोरोना वायरस उपचार के लिए फायदेमंद बताया गया था।

कोविफोर (Covifor)

COVIFOR: Remdesivir sent to 5 states target to send One lakh injection in next one week - COVIFOR: इन 5 राज्यों में भेजी गई Remdesivir, अगले एक हफ्ते में 1 लाख इंजेक्शन

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (DCGI) ने कोविड-19 के उपचार के लिए 'रेमेडिसविर' के निर्माण के लिए हेटेरो कंपनी को मंजूरी दे दी है। रेमिटिविर के हेटेरो के जेनेरिक संस्करण को भारत में 'कोविफोर' ब्रांड नाम के तहत बेचा जाएगा। डीसीजीआई द्वारा ऐसे वयस्कों और बच्चों के उपचार के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है, जो गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं। कोविफ़ोर (रेमेडिसविर) 100 मिलीग्राम शीशी (इंजेक्शन) में उपलब्ध होगी जिसे डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में ही दिया जाएगा। 

फैबिफ्लू (Fabiflu)

FabiFlu: All you need to know about Glenmark

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना वायरस के हल्के या मध्यम लक्षणों वाले रोगियों के उपचार के लिए फैबीफ्लु ब्रांड नाम के तहत एंटीवायरल दवा फेविपिरविर लॉन्च की है। इसकी एक टैबलेट की कीमत 103 रुपये है। यह दवा 200एमजी की है और इस तरह 34 टैबलेट का पत्ता 3,500 रुपये का है।

सिप्रेमी (Cipremi)

Cipremi for COVID-Treatment: Cipla Cipremi price under Rs 5,000 dosage remdesivir COVID-19 drug Covifor Fabiflu | Business News – India TV

सिप्लामी ने सिप्रेम के नाम से अपना रेमेडिसवीर लॉन्च की है। सिप्ला ने कहा कि वह अपनी सुविधाओं और भागीदारी वाली साइटों के माध्यम से रेमेडिसविर को बेचेगी। दवा को समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार और खुले बाजार चैनलों के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी। दवा उन लोगों पर सबसे प्रभावी है जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। सिप्ला ने इस दवा के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

मेथिलप्रेडनिसोलोन (Methylprednisolone)

methylprednisolone tablets Manufacturer in Ludhiana Punjab India by APPLE BIOTECH | ID - 4273497

भारतीय डॉक्टर गंभीर मामलों में मिथाइलप्रेडिसिसोलोन दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दवा मृत्यु दर को कम करती है और उपचार के लिए आवश्यक दवा है। डॉक्टरों ने दावा किया है कि यह दवा कोरोना के लक्षणों की गंभीरता को कम करती है। डेक्सामेथासोन एक बड़े अध्ययन के बाद आई है और इसकी कीमत के मुताबिक यह एक प्रभावी दवा है। 

Web Title: Coronavirus medicine and treatment in India: 5 medicine Methylprednisolone, hydroxychloroquine, Covifor, Fabiflu, Cipremi being used for treating COVID-19 patients in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे