COVID-19: भारत में दोबारा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के 5 कारण

By उस्मान | Published: March 18, 2021 11:52 AM2021-03-18T11:52:58+5:302021-03-18T11:52:58+5:30

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को दूसरी लहर माना जा रहा है और पीएम मोदी ने सख्ती से निपटने की अपील की है

Coronavirus latest updte in India: reasons why covid numbers increasing in India, total cases and deaths in India in Hindi | COVID-19: भारत में दोबारा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के 5 कारण

कोरोना वायरस

Highlightsपिछले सौ दिनों में सबसे ज्यादा मामले आये सामनेमहाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं ज्यादा मामलेलोगों की लापरवाही बन रही है बड़ा कारण

भारत में कोरोना वायरस की 'दूसरी लहर' शुरू हो गई है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसकी वजह से नागपुर में लॉकडाउन लगाया गया है। बृहस्पतिवार को पिछले 102 दिनों बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं।

दैनिक मामलों के तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए तीव्र एवं निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया। 

100 दिनों से अधिक दिनों में सबसे ज्यादा मामले

भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है। 

मरने वालों की संख्या 1,59,216  हुई

आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। छह दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत

अभी तक देश में इस वैश्विक महामारी से 1,59,216 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 53,080, तमिलनाडु में 12,564, कर्नाटक में 12,407, दिल्ली में 10,948, पश्चिम बंगाल में 10,298, उत्तर प्रदेश में 8,751 और आंध्र प्रदेश में 7,186 लोगों की मौत हुई। 

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण

कोरोना वायरस के मामले बढ़ना कोई आश्चर्यजनक नहीं है। इसके कई कारण हैं. यात्रा पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है और लोग स्वतंत्र रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं। 

ज्यादातर राज्यों में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को संक्रमण के लिए अनिवार्य रूप से जांच नहीं की जाती है। इन अन्य राज्यों में जो देखा जा रहा है, वह महाराष्ट्र में बढ़ती संख्या का प्रत्यक्ष परिणाम हो सकता है। 

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव, मुंबई में स्थानीय ट्रेनों को फिर से खोलना भी कोरोना के मामले बढ़ने के प्रमुख कारण हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना के नए रूप का पहला मामला 18 फरवरी को मिला था। इसके बाद से अमरावती और आसपास के जिलों में मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। 

अकोला, अमरावती, बुलदाना, यवतमाल और वाशिम। सभी पांच जिलों में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान मामलों की संख्या अधिक दर्ज की गई है।

राज्य सरकार के सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंके ने कहा कि उन्हें डर है कि नए रूप का प्रसार नागपुर से औरंगाबाद तक हो सकता है। राज्य के 36 जिलों में से 16 जिलों ने पिछले कुछ हफ्तों में मामलों की संख्या में तेजी देखी गई है।

कोरोना के मामलों के बढ़ने के लिए जिम्मेदार कारणों में से एक है मास्क का उपयोग नहीं करना। लोगों में कोरोना को लेकर पहले की तरह डर नहीं है। अब लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus latest updte in India: reasons why covid numbers increasing in India, total cases and deaths in India in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे