कोरोना के दौरान हेल्थ बीमा लेने की मची होड़, कंपनियों की आय में 29 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई

By विशाल कुमार | Published: November 20, 2021 08:38 AM2021-11-20T08:38:53+5:302021-11-20T08:42:04+5:30

 कोरोना महामारी के दौरान हेल्थ बीमा करवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण अप्रैल-जुलाई, 2021 के सात महीने के दौरन बीमा कंपनियों की बीमा आय में 29.81 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

coronavirus health insurance premium income companies | कोरोना के दौरान हेल्थ बीमा लेने की मची होड़, कंपनियों की आय में 29 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई

कोरोना के दौरान हेल्थ बीमा लेने की मची होड़, कंपनियों की आय में 29 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई

Highlightsसात महीने में बीमा कंपनियों की आय में 29.81 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.यह पिछले साल हुई बढ़ोतरी 14.3 फीसदी का करीब दोगुना है.अक्टूबर के महीने में कंपनियों की हेल्थ सेक्टर के बीमों से आय 34 फीसदी तक बढ़ गई.

नई दिल्ली: साल 2020 की शुरुआत में कोरोना महामारी आने के बाद हेल्थ बीमा सेक्टर ने पिछले साल तक सबसे अधिक कमाई वाले मोटर बीमा सेक्टर को पीछे छोड़ दिया और पिछले साल के 25.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी को इस साल के वित्त वर्ष के शुरुआती सात महीनों में 33.7 फीसदी तक कर लिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के दौरान हेल्थ बीमा करवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण अप्रैल-जुलाई, 2021 के सात महीने के दौरान बीमा कंपनियों की बीमा आय में 29.81 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इसके साथ ही अक्टूबर तक इन सात महीनों में बीमा कंपनियों के हेल्थ सेक्टर का कारोबार 42,571 करोड़ रुपये तक बढ़ गया. यह पिछले साल हुई बढ़ोतरी 14.3 फीसदी का करीब दोगुना है जब यह 32,796 करोड़ तक बढ़ गया था.

बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, अकेले अक्टूबर के महीने में हेल्थ सेक्टर के बीमों से आय 34 फीसदी तक बढ़कर 5,463 करोड़ तक पहुंच गई.

सार्वजनिक क्षेत्र की हेल्थ बीमा करने वाली न्यू इंडिया एश्योरेंस की बीमा आय में पिछले साल की तुलना में इस साल सात महीनों में 52.33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो कि 5,988 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,176 करोड़ हो गई.

वहीं, अकेले अक्टूबर महीने में कंपनी की बीमा आय में 135 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई जो कि बढ़कर 1327 हो गई.

इसी तरह, इस दौरान बीमे की राशि का दावा करने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल बीमा ने पिछले साल जहां 115 करोड़ रुपये का भुगतान किया था तो वहीं इस वित्त वर्ष के शुरुआती छह महीनों में ही उसे 561 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा.

Web Title: coronavirus health insurance premium income companies

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे