लाइव न्यूज़ :

Healthy diet tips: गर्मी और कोरोना से एक साथ लड़ना है तो जल्दी से खाना-पीना शुरू कर दें ये 6 सस्ती चीजें

By उस्मान | Updated: June 10, 2020 12:47 IST

Coronavirus and Summer health tips: इनके नियमित सेवन से गर्मी और कोरोना के प्रकोप से बचने में मिलेगी मदद

Open in App
ठळक मुद्देशरीर को कमजोर कर सकता है गर्मी का प्रभावइम्यूनिटी पावर बढ़ाने का काम करती हैं ये चीजेंबाजार में सस्ते में मिल रही हैं ये चीजें

चिलचिलाती गर्मी का मौसम जारी है और इस मौसम में शरीर में पानी की कमी होने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा हो सकता है। कड़क धूप, पसीना, उमस और लू की वजह से डिहाइड्रेशन होना आम बात है। इससे आपको चक्कर, मतली, बुखार, उल्टी, हीटस्ट्रोक आदि समस्याओं का खतरा बना रहता है। इन समस्याओं से शरीर में कमजोरी आना स्वाभाविक है। 

ऊपर से कोरोना वायरस का प्रकोप भी जारी है इसलिए इस मौसम में शरीर को गर्मी से बचाकर ठंडा रखना और मजबूत बनाना बहुत जरूरी है। बेशक कोरोना का कोई इलाज नहीं है लेकिन गर्मियों के मौसम में कुछ चीजों के नियमित सेवन से आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने और गर्मी से बचने में मदद मिल सकती है। 

हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपको आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं और इनके सेवन से आपके शरीर को सभी जरूरी पोषण मिलने के साथ गर्मी से बचाव होता है। अगर आपको अपने शरीर को कोरोना से लड़ने के लिए मजबूत बनाना है तो आपको इन चीजों का सेवन शुरू कर देना चाहिए।   दही गर्मियों में दही खाने से न केवल गर्मी से राहत मिलती है बल्कि इससे इम्यूनिटी भी मजबूत बनती है। आप इसके अलावा छाछ का सेवन कर सकते हैं। आप दही को लस्सी या भोजन के साथ रायता के रूप में भी खा सकते हैं। इसका स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें कटे हुए फल और थोड़ी चीनी मिलाकर खायें। ऐसा करने से इसका पोषण बढ़ जाता है। 

नारियल पानीनारियल अनगिनत स्वास्थ्य लाभ से भरा है और इसमें शरीर को ठंडा रखने के गुण हैं। यह सिंपल शुगर, इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स से भरा हुआ है जो शरीर को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड और पोषित रखने में मदद करते हैं।

तरबूज और खरबूजये ऐसे फल हैं जिनमें भारी मात्रा में पानी भरा हुआ होता है। यह फल पेट को भारी किये बिना आपकी भूख को शांत करते हैं। बस आपको गर्मियों में ऐसे फलों को खाने से बचना चाहिए जो पहले से कटे हुए हैं। इनमें वो सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इस कोरोना संकट में शरीर की मजबूती के लिए चाहिए। 

खीराखीरा फाइबर और पानी से भरा होता है और इसलिए यह आपको हाइड्रेटेड रखने और कब्ज जैसे समस्या से बचाने में सहायक है। इसे अपने सलाद में भरपूर मात्रा में मिलाएं या दिन में जब भी आपको कुछ खाने का मन करे तो खीरा। हल्के नमक, काली मिर्च और चूने के साथ छिड़का हुआ, यह गर्मियों में कभी भी नाश्ते के लिए एक अच्छा विकल्प है।

पुदीनापुदीना एक आसानी से उपलब्ध और एक सस्ती जड़ी बूटी है जिसका उपयोग आप चटनी, रायता, डिप्स और ताज़ा ठंडा पेय बनाने में कर सकते हैं। इसके ताज़ा और ठंडे स्वाद के कारण, यह कई गर्मियों के मसालों में एक प्रधान है। इसके नियमित सेवन से इम्यून पावर मजबूत होती है। 

प्याजप्याज में अविश्वसनीय शीतलन गुण होते हैं। आप सब्जी के अलावा प्याज को रायता, सलाद और चटनी के रूप में खा सकते हैं। प्याज से बनी यह सभी चीजें शरीर को ठंडा रखने में मदद करती हैं। प्याज सनस्ट्रोक से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

नींबू पानीनींबू पानी या शिकंजी गर्मियों में सबसे पसंदीदा पह पदार्थ है। नींबू में विटामिन सी के अलावा वो सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी हैं। आप शिकंजी बनाने के लिए इसमें जीरा पाउडर और पुदीने के पत्ते मिलाने के साथ इसे नमकीन या मीठा कर सकते हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसहेल्थ टिप्सहेल्थी फूडडाइट टिप्सकोविड-19 इंडियाघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले