Char Dham Yatra: तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य परामर्श 12 भाषाओं में जारी?, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू, जानिए शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2025 15:18 IST2025-03-28T15:17:03+5:302025-03-28T15:18:10+5:30

Char Dham Yatra: तीर्थयात्रियों की मृत्यु के सबसे आम कारण ऊंचाई पर होने वाली बीमारी, ऑक्सीजन की कमी और हृदयाघात हैं।

Char Dham Yatra live Health advisory pilgrims issued 12 languages Preparations Chardham Yatra begin in Uttarakhand | Char Dham Yatra: तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य परामर्श 12 भाषाओं में जारी?, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू, जानिए शेयडूल

file photo

Highlightsस्वास्थ्य कारणों से 246 जबकि 2023 में 242 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई थी।उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।स्वास्थ्य एवं पर्यटन पंजीकरण ऐप पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना चाहिए।

Char Dham Yatraउत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है, जिसमें उनसे यात्रा शुरू करने से पहले स्वास्थ्य जांच कराने को कहा गया है। परामर्श में तीर्थयात्रियों से यात्रा से पहले पैदल चलने का अभ्यास करने, प्राणायाम और हृदय संबंधी व्यायाम करने को भी कहा गया है। हर साल चारधाम यात्रा के दौरान कई तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण मृत्यु हो जाती है। तीर्थयात्रियों की मृत्यु के सबसे आम कारण ऊंचाई पर होने वाली बीमारी, ऑक्सीजन की कमी और हृदयाघात हैं।

आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले वर्ष यात्रा के दौरान स्वास्थ्य कारणों से 246 जबकि 2023 में 242 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई थी। यह परामर्श 12 भाषाओं में जारी किया गया है जिसमें श्रद्धालुओं से अपने साथ पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयां रखने को कहा गया है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। परामर्श के अनुसार, श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य एवं पर्यटन पंजीकरण ऐप पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना चाहिए।

यात्रा के दौरान उन्हें पर्याप्त पानी, संतुलित आहार और हल्के गर्म पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए। साथ ही, तीर्थयात्रियों से यात्रा के दौरान ज़रूरत पड़ने पर अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए यात्रा मार्ग पर बनाए गए जांच केंद्रों और चिकित्सा राहत चौकियों का लाभ उठाने के लिए कहा गया है।

Web Title: Char Dham Yatra live Health advisory pilgrims issued 12 languages Preparations Chardham Yatra begin in Uttarakhand

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे