लाइव न्यूज़ :

फास्ट फूड और चॉकलेट से आपको हो सकता है कैंसर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 17, 2018 11:08 IST

एक तरफ जहां कैंसर के बढ़ते रिस्क और अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड के ज्यादा सेवन के बीच संबंध पाया गया, वहीं कम प्रोसेस्ड फूड जैसे- डिब्बाबंद सब्जियां, चीज और फ्रेश ब्रेड का कैंसर के साथ संबंध है इसका कोई प्रमाण नहीं मिला।

Open in App

पिज्जा चाहे गार्लिक हो या कॉर्न आज के युवा का पसंदीदा होता है। बच्चे हों या बड़े पिज्जा का नाम सुनते ही सभी के चेहरे पर अलग सी स्माइल आ जाती है। सुबह हो या शाम, दिन हो या रात, हम कभी भी पिज्जा को अपने खाने में शामिल कर सकते हैं लेकिन आपका पसंदीदा पिज्जा आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा रहा है। हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि जरूरत से ज्यादा प्रोसेस्ड फूड, सुबह के नाश्ते में इस्तेमाल होने वाला अनाज या जिसमें चीनी की मात्रा अधिक होती है, जैसे चॉकलेट, चिकन नगेट्स, पिज्जा और पहले से स्लाइस की हुई ब्रेड का सेवन करने से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। 

ब्राजील और फ्रांस के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि विकसित देशों में एक औसत व्यक्ति के खाने का 50 फीसदी हिस्सा फास्ट फूड और रेडी टू ईट मील्स होते हैं और इन्हीं से कैंसर का रिस्क बढ़ता है। पैरिस के सोबॉन और यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो की टीमों ने अपनी रिसर्च में पाया कि अल्ट्राप्रोसेस्ड फूड यानी जरूरत से ज्यादा परिष्कृत खाने के सेवन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जिससे ओवरऑल कैंसर का रिस्क 12 प्रतिशत बढ़ गया है। इस रिसर्च के नतीजे ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में पब्लिश हुए हैं। इस रिसर्च में फ्रांस के 1 लाख 4 हजार 980 स्वस्थ वयस्कों को शामिल किया गया था, जिनकी औसत उम्र 43 के आसपास थी। 

इस सर्वे में शामिल लोगों द्वारा 3 हजार 300 अलग-अलग तरह के फूड आइटम्स खाने की आदत को भी शामिल किया गया था। इन फूड आइटम्स को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था जिसमें इन आइटम्स के प्रोसेसिंग का लेवल भी शामिल था। रिसर्च में यह बात भी सामने आयी है कि इस तरह के खाने के सेवन से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 11 प्रतिशत बढ़ जाता है।  

एक तरफ जहां कैंसर के बढ़ते रिस्क और अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड के ज्यादा सेवन के बीच संबंध पाया गया, वहीं कम प्रोसेस्ड फूड जैसे- डिब्बाबंद सब्जियां, चीज और फ्रेश ब्रेड का कैंसर के साथ संबंध है, इसका कोई प्रमाण नहीं मिला। हालांकि अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इस स्टेज पर यह सिर्फ निरीक्षण वाली स्टडी है और इससे कोई ठोस नतीजे नहीं निकाले जा सकते कि अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड के सेवन और कैंसर के रिस्क के बीच कोई गहरा संबंध है। 

टॅग्स :हेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

खाऊ गलीबिना पकाए खाएं ये 5 फूड, वजन को कर सकेंगे कंट्रोल

खाऊ गलीनहीं खाते हैं नॉन-वेज तो खाइए ये 9 फूड, मिलेगा भरपूर प्रोटीन

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत