देश के ये 6 बड़े नेता भी हैं गंभीर बीमारियों से पीड़ित

By उस्मान | Published: August 7, 2019 12:09 PM2019-08-07T12:09:48+5:302019-08-07T12:09:48+5:30

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली किडनी की समस्या के साथ-साथ जेटली कैंसर से भी जूझ रहे हैं। उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है जिसकी सर्जरी के लिए जेटली इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे।

bjp congress and other politician leader arun jaitley jorge fernandez sonia gandhi and lalu prasad yadav current health condition status | देश के ये 6 बड़े नेता भी हैं गंभीर बीमारियों से पीड़ित

फोटो- पिक्साबे

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें जंतर मंतर रोड पर अपने घर कार्डियक अरेस्ट हुआ था। इसके बाद रात 9.39 बजे उन्हें एम्स लाया गया।

एम्स के बयान के अनुसार, डॉक्टरों की एक टीम ने लगभग 70-80 मिनट तक सीपीआर दिया गया। डॉक्टरों ने रात 10.50 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुषमा पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। साल 2016 में सुषमा स्वराज का एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था।

ट्रीटमेंट के बाद उनकी हालत में सुधार आ गया था। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार दोपहर तक स्वराज की सेहत अच्छी थी और वो अपना काम कर रही थीं। लेकिन रात 9.30 बजे के आसपास उन्हें अचानक कार्डिएक अरेस्ट हो गया। हम आपको बता रहे हैं कि देश के और कौन-कौन से नेता गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

1) अरुण जेटली
पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित अरुण जेटली का पिछले साल मई में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। लेकिन किडनी के साथ-साथ जेटली कैंसर से भी जूझ रहे हैं। उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है जिसकी सर्जरी के लिए जेटली इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे। वो सितंबर 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इसके अलावा वो साल 2005 में हार्ट सर्जरी भी करा चुके हैं।

2) जॉर्ज फर्नांडिस  
पूर्व रक्षा मंत्री और मजदूर नेता फर्नांडिस को अल्जाइमर और पार्किंसन जैसी बीमारियों से ग्रस्त बताया जाता है। हमेशा साधारण जीवन जीने वाले जॉर्ज प्रसिद्ध समाजवादी नेताओं में गिने जाते रहे हैं। वीपी सिंह से लेकर वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे। 

3) सोनिया गांधी
सोनिया गांधी वाराणसी में एक रैली के दौरान बेहोश हो गई थी। आपको याद होगा कि एक बार वो संसद की कार्यवाही के दौरान भी बेहोश हो गई थी। डेकन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनिया साल 2012 में कैंसर का भी इलाज करवा चुकीं हैं। 

4) मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी दो बार बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। पहले उन्होंने साल 1990 और दूसरी बार साल 2009 में इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। इसके अलावा वो कार्पल टनल सिंड्रोम और प्रोस्टेट प्रॉब्लम्स और एंजियोप्लास्टी की भी सर्जरी करा चुके हैं।

5) लालू प्रसाद यादव 
चारा घोटाला में जमानत पर चल रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पिछले साल तबीयत बिगड़ने पर रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे अनियंत्रित डायबिटीज़ से पीड़ित थे। साथ ही वे क्रेटनीन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, यूरिक एसिड, हाइपर यूरिसीमिया, पेरेनियल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का भी सामना कर रहे थे।

6) देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित हैं। ऐसा माना जाता है कि एक समय उनका वजन 122 किलो हो गया था। आपको बता दें कि मोटापा से डायबिटीज का खतरा होता है। साल 2015 में वो डायबिटीज का इलाज करा रहे हैं। 

English summary :
Senior BJP leader and former External Affairs Minister Sushma Swaraj died on Tuesday night at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS). She was 67 years old. It is being told that she had a cardiac arrest at her home on Jantar Mantar Road. After this, she was brought to AIIMS at 9.39 pm.


Web Title: bjp congress and other politician leader arun jaitley jorge fernandez sonia gandhi and lalu prasad yadav current health condition status

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे