लाइव न्यूज़ :

'बाला' में गंजेपन का इलाज ढूंढ रहे हैं आयुष्मान, पुरुषों को बाल झड़ने-गंजेपन से बचा सकते हैं ये 5 उपाय

By उस्मान | Updated: October 10, 2019 15:31 IST

आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म 'बाला' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसमें वो गंजेपन का शिकार हैं, जानें पुरुषों में गंजेपन की समस्या का कारण, इलाज और बचाव के तरीके.

Open in App

आम लोगों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर हास्यास्पद फिल्मों में काम करने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता आयुष्मान खुराना अब एक और ऐसे मुद्दे पर फिल्म ला रहे हैं जिससे लगभग हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। समस्या है बालों का झड़ना और गंजापन। फिल्म का नाम है 'बाला'। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में आयुष्मान को गंजेपन का शिकार दिखाया गया है।

दो मिनट और अड़तालीस सेकंड के ट्रेलर में आयुष्मान अपने गंजेपन का इलाज खोजते दिख रहे हैं। मजे की बात यह है कि उनकी इस समस्या को बहुत ही हास्यास्पद तरीके से दिखाया गया है। आयुष्मान की परिजन से लेकर दोस्त तक उनका खूब मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। आयुष्मान को गंजेपन की समस्या का इलाज मिलेगा या नहीं, यह तो फिल्म रिलीज होने पर पता चलेगा लेकिन हम आपको इस समस्या के बारे में कुछ अहम जानकारी जरूर दे सकते हैं।

बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है जिससे आजकल हर दूसरा व्यक्ति पीड़ित है। एक्सपर्ट मानते हैं कि रोजाना हर व्यक्ति के 100 बाल गिर सकते हैं लेकिन वो फिर आ जाते हैं और यह चक्र फिर से शुरू होता है। लेकिन अब अधिकांश लोगों में यह समस्या देखने को मिल रही है कि उनके बाल पहले से अधिक झड़ रहे हैं और वापस नहीं बढ़ रहे। एक रिपोर्ट के अनुसार, 85 फीसदी पुरुष अपने जीवनकाल में बालों के झड़ने की समस्या का सामना करते हैं जिसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं।

पुरुषों में गंजापन के कारण

रिपोर्ट के अनुसार, 95 फीसदी लोगों के बाल झड़ने का कारण उनके बालों का पतला होना है। बालों का पतला होना जेनेटिक कारण हो सकता है। वैज्ञानिकों को लगता है कि जीन प्रभावित कर सकते हैं कि आपके रोम छिद्र डीएचटी नामक हार्मोन के प्रति कितने संवेदनशील हैं, जो उन्हें सिकुड़ता है। बालों को वापस बढ़ने में अधिक समय लगता है लेकिन रोम सिकुड़ने से बाल उग नहीं पाते हैं।

इसके अलावा एंड्रोजन हार्मोन की कमी की वजह से भी बालों का झड़ना शुरू होता है, जोकि गंजेपन में बदल जाता है। गंजेपन का एक मुख्य कारण तनाव भी है। जहां सामान्यतः गंजापन लगभग 30 की उम्र के बाद आता है, तो वहीं तनाव के कारण समस्या जल्दी शुरू होने लगती है। इसके अलावा ऑटोइम्यून डिसऑर्डर स्पॉट बाल्डनेस और एक दुर्लभ बीमारी स्कारिंग एलोपेसिया की वजह से भी गंजेपन की समस्या हो सकती है। 

गंजेपन का इलाज

यूं तो गंजेपन की कोई भी दवाई अभी तक इजात नहीं की गई हैं लेकिन हेयर ट्रांस्पलांट इसका सब बढ़िया इलाज हैं। आज के समय में हेयर ट्रांसप्लांट की सहायता से कई सारे पुरुष गंजेपन के समस्या से खुद को बचा रहे हैं। 

हालांकि हेयर ट्रांसप्लांट से इन्फेक्शन जैसी समस्याएं होने लग जाती हैं क्योकि इस दौरान सिर की चमड़ी को निकाला जाता है। इसके आलावा यह आपको लंबे समय लेना पड़ता है जोकि काफी महंगा होता है। 

इसके अलावा आप मिनोक्सिडिलका भी सहारा ले सकते हैं जिससे बालों के रोम की क्रियाशीलता बढ़ाकर नए बालों को उगाने में मदद मिलती है। लेकिन इसे आपको एक्सपर्ट सलाह पर ही लेना चाहिए क्योंकि इसके कई दुष्परिणाम भी हैं जैसे की स्केलिंग, सूखापन और खुजली आदि।

यह घरेलू उपाय भी आजमाकर देख सकते हैं

एक्सपर्ट यह भी मानते हैं कि शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं। यही वजह है कि आपको अपने नाश्ते में प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा आपको नमक के बहुत ज्यादा सेवन से बचना चाहिए। चलिए अब जानते हैं एक सरल उपाय जो आपको गंजेपन की समस्या से बचा सकता है।

पहला उपाय नींबू और आंवला- एक एक नींबू और दो आंवला को अच्छी तरह पीसकर मिक्स कर लें। - इस पेस्ट को रात को सोने से पहले सिर पर लगा कर सो जाएं- सुबह नेचुरल शैंपू से बाल धो लें- इस उपाय को हफ्ते में केवल दो बार ही करें

दूसरा उपाय विटामिन ई के कैप्सूल- इसके अलावा आप एक विटामिन ई के कैप्सूल लीजिए- एक कटोरा में कैप्सूल का तेल निकाल लें- इसमें थोड़ा नारियल का तेल डालकर मिक्स कर लें- इसे अपने बालों पर लगाकर मसाज करें- बेहतर रिजल्ट के लिए यह उपाय दिन में दो बार करें

टॅग्स :आयुष्मान खुरानामेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदीहेयर केयरहेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया