एंटीबायोटिक से महिलाओं को Heart Attack, Stroke का ज्यादा खतरा, ये भी हैं 20 जोखिम

By उस्मान | Published: April 26, 2019 03:07 PM2019-04-26T15:07:21+5:302019-04-26T15:07:21+5:30

Antibiotic side effects: Antibiotic use may up heart attack, stroke risk in women | एंटीबायोटिक से महिलाओं को Heart Attack, Stroke का ज्यादा खतरा, ये भी हैं 20 जोखिम

एंटीबायोटिक से महिलाओं को Heart Attack, Stroke का ज्यादा खतरा, ये भी हैं 20 जोखिम

एंटीबायोटिक एक ऐसी दवा है, जो इन्फेक्शन व कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। बेशक इनसे तुरंत आराम मिलता है लेकिन इनका अधिक सेवन आपको जोखिम में डाल सकता है। हाल में हुये एक अध्ययन में दावा किया गया है कि जो महिलाएं लंबे समय तक एंटीबायोटिक दवाएं लेती हैं, उनमें हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि 60 या उससे अधिक उम्र की महिलाएं जो दो महीने या उससे अधिक समय तक एंटीबायोटिक लेती हैं, उन्हें हृदय रोग का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। बीच की आयु वाली (40-59 वर्ष) महिलाओं में भी एंटीबायोटिक के लंबे समय तक उपयोग करने पर इसका जोखिम बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं को 20-39 के बीच की उम्र की वयस्क महिलाओं में एंटीबायोटिक के उपयोग से जोखिम बढ़ने का कोई संकेत नहीं मिला है।

एंटीबायोटिक का उपयोग हृदय रोग के बढ़ते जोखिम से जुड़ा होने का संभावित कारण है क्योंकि एंटीबायोटिक्स आंत में सूक्ष्म वातावरण के संतुलन को बदल देते हैं। अमेरिका में टुलाने विश्वविद्यालय के निदेशक लू क्यूई ने कहा, ‘‘आंत में सूक्ष्मजीवों के संतुलन को बदलने में एंटीबायोटिक का उपयोग सबसे महत्वपूर्ण कारक है।

पिछले अध्ययनों में आंत के माइक्रोबायोटिक वातावरण में परिवर्तन और रक्त वाहिकाओं के संकुचन और सूजन, स्ट्रोक और हृदय रोग के बीच एक कड़ी दिखाई गई है।’’ शोधकर्ताओं ने नर्सेज हेल्थ स्टडी में भाग लेने वाली 36,429 महिलाओं का अध्ययन किया।

एंटीबायोटिक्स के अन्य दुष्प्रभाव

- उल्टी महसूस होना या चक्कर आना
- डायरिया या पेटदर्द
- एलर्जिक रिएक्शन
- कई बार एलर्जी इतनी गंभीर हो सकती है कि आपको इमर्जेंसी केयर की जरूरत पड़ सकती है
- महिलाओं में वेजाइनल यीस्ट इंफेक्शन की शिकायत भी हो सकती है

प्रमुख एंटीबायोटिक्स के दुष्प्रभाव

पेनिसिलिन- लाल चकत्ते, डायरिया, पेट दर्द,
सेफालॉसपोरिन्स- बुखार, उल्टी, हायपर सेंसेटिविटी
एमिनोग्लायकोसाइड्स- किडनी संबंधी समस्या, बहरापन
कार्बापेनेम्स- उल्टी-दस्त, सिर दर्द
ग्लायकोपेपटाइड्स- चक्कर आना, स्वाद परिवर्तन सिर दर्द
मैकरोलाइड्स- पेट दर्द, डायरिया, खाने के प्रति अरुचि

Web Title: Antibiotic side effects: Antibiotic use may up heart attack, stroke risk in women

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे