चिंता की बात: अमेरिकी अनुसंधानकर्ताओं का एक अध्ययन के बाद नया खुलासा, फाइजर के कोविड रोधी टीके को बताया बच्चों पर कम प्रभावी
By आजाद खान | Updated: March 2, 2022 13:43 IST2022-03-02T13:25:21+5:302022-03-02T13:43:41+5:30
अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक, इस अध्ययन को पांच से 11 वर्ष के बच्चों के डेटा से पाया गया है।

चिंता की बात: अमेरिकी अनुसंधानकर्ताओं का एक अध्ययन के बाद नया खुलासा, फाइजर के कोविड रोधी टीके को बताया बच्चों पर कम प्रभावी
Pfizer Covid Vaccine: अमेरिका में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि के दौरान फाइजर के कोविड रोधी टीके का बच्चों में कम प्रभाव दिखा है। यह प्रभाव खासकर पांच से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में कम देखा गया है। हालांकि यह अभी भी गंभीर बीमारी के खिलाफ एक सुरक्षा कवच है। आपको बता दें कि फाइजर ने अमेरिका से पिछले महीने पांच साल तक की आयु वाले बच्चों के लिए उसके कोविड-19 रोधी टीके को स्वीकृति देने के लिए कहा था। ऐसे में यह अध्ययन फाइजर की चिंता बढ़ा सकती है।
कोविड को लेकर लोगों में एक प्रमुख सवाल बना ही रहता है कि पांच साल के उम्र वाले बच्चों को कितनी खुराक देने की आवश्यकता होगी। प्रारंभिक जांच में शिशुओं के लिए दो खुराकें पर्याप्त मानी गई लेकिन स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए यह पर्याप्त नहीं मानी गई है। गौरतलब है कि फाइजर तीन खुराकों की जांच कर रहा है और अंतिम आंकड़ें मार्च अंत तक आने की उम्मीद है।
अध्ययन क्या निकल कर सामने आया
अमेरिका के अल्बानी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ और यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने कोविड के मामलों और अस्पताल में भर्ती होने के संबंध में फाइजर के टीके के प्रभाव पर अध्ययन किया। इस अध्ययन में यह निकल कर सामने आया है कि फाइजर के कोविड रोधी टीकों का बच्चों पर कम असर पड़ रहा है।
अध्ययन के लिए 365,502 बच्चों का डेटा इस्तेमाल हुआ है
अनुसंधानकर्ताओं ने दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 के दौरान 12-17 वर्ष की आयु के 852,384 पूर्ण टीकाकरण वाले बच्चों और 5-11 वर्ष की आयु के 365,502 बच्चों के डेटा का उपयोग किया। अध्ययन में फाइजर का कोविड रोधी टीका बच्चों, खासकर पांच से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में कम प्रभावी पाया गया।