Covid-19 diet tips: कोरोना संकट में दूध के साथ खायें बासी रोटी, शरीर बनेगा मजबूत, ब्लड प्रेशर, शुगर, तनाव से मिलेगी मुक्ति

By उस्मान | Published: October 20, 2020 12:03 PM2020-10-20T12:03:47+5:302020-10-20T12:03:47+5:30

बासी रोटी खाने के फायदे : ग्रामीण इलाकों में बासी रोटी को दूध के साथ खाया जाता है, माना जाता है कि यह मिश्रण शरीर को ताकत देता है

amazing health benefits of leftover roti: include leftover bread or milk in your diet to fight covid-19 virus, gas, acidity, high blood pressure, blood sugar level naturally | Covid-19 diet tips: कोरोना संकट में दूध के साथ खायें बासी रोटी, शरीर बनेगा मजबूत, ब्लड प्रेशर, शुगर, तनाव से मिलेगी मुक्ति

कोरोना वायरस डाइट टिप्स

Highlightsमाना जाता है कि यह मिश्रण शरीर को ताकत देता हैइससे शरीर में रक्त के प्रवाह को संतुलित बनाए रखने में बहुत मदद मिलती हैइससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में फाइबर और प्रोटीन मिलता है

बासी खाना अधिकतर लोग खाना पसंद नहीं करते हैं। बेशक कुछ चीजें बासी होने के बाद खराब हो जाती है लेकिन रोटी एक ऐसी चीज है, जो बासी होने पर और ज्यादा पौष्टिक हो जाती है। बासी रोटी खाने से सेहत को अनगिनत फायदे हो सकते हैं।

ग्रामीण इलाकों में दूध के साथ बासी रोटी खाना सबका पसंदीदा नाश्‍ता होता है और गांव के लोगो में एनर्जी बहुत होती है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसी कई छोटी-मोटी बीमारियां हैं, जिनका एकमात्र इलाज बासी रोटी है। चलिए जानते हैं बासी रोटी खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। 

ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल

बासी रोटी का सेवन शरीर में रक्त के प्रवाह को संतुलित बनाए रखने में बहुत मदद मिलती है। यदि आपको भी अक्सर रक्तचाप से संबंधित परेशानियां होती रहती हैं, तो बासी रोटी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। रोजाना सुबह ठंडे दूध के साथ बासी रोटी को मिक्स करके खाने से आपका रक्तचाप सामान्य बना रहेगा।

गैस से मिलती है राहत

अगर आपको एसिडिटी से संबंधित कोई भी परेशानी रहती है, तो आप बासी रोटी का सेवन करना चाहिए। एसिडिटी कई कई कारण हो सकते हैं। इसका सबसे अच्छा इलाज बासी रोटी है। रोजाना सुबह बासी रोटी को दूध के साथ खाने से आपको गैस से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा बासी रोटी खाने से शुगर भी कंट्रोल में रहता है जिससे हमें डायबिटीज का खतरा नहीं रहता है।

तनाव होता है दूर

यदि आपको भी किसी प्रकार का तनाव रहता है, या फिर अफसर आपका पेट खराब रहने लगा है तो आपको बासी रोटी खाना शुरू कर देना चाहिए। सुबह बासी रोटी को दूध के साथ खाने से तनाव की समस्या खत्म होने लगती है।

वर्कआउट करने वालों के लिए बेहतर ऑप्शन

बासी रोटी सेहत बनाने वालों के लिए भी फायदेमंद है। कई फिटनेस सेंटर और जिम में एक्सरसाइज के साथ सुबह बासी रोटी खाने की सलाह दी जाती है।

दुबले लोगों के लिए फायदेमंद

कई बार कुछ लोग काफी दुबले होते हैं। अगर आप दुबलेपान से निजात पाने के लिए बासी रोटी खाएं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी। इससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में फाइबर और प्रोटीन मिलता है और दुबलेपन से राहत मिलती है।

Before going to bed , drink this ,Weakness will go away - Tezz Buzz English | DailyHunt

एनर्जी मिलती है

यदि आप अपने आहार में संपूर्ण पोषक तत्वों का सेवन नहीं कर पाते तो आपके शरीर में कमजोरी आती है। यदि आप स्फूर्ति और ताजगी बनाएं रखना चाहते हैं तो बासी रोटी को अपने नाश्ते में शामिल करें। हर रोज कम से कम एक बासी रोटी खाने से आपके शरीर को ताकत मिलती है और आप पूरे दिन स्फूर्ति महसूस करते हैं।

ब्लड ग्लूकोज रहता है कंट्रोल

डायबिटीज के रोगियों के लिए बासी रोटी खाना फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको डायबिटीज से पीड़ित हैं, तो सुबह के समय बासी रोटी को दूध के साथ खाना चाहिए इससे आपके शरीर में ब्लड ग्लूकोज का लेवल मेंटेन रहता है।

इस बात का रखें ध्यान

किसी भी चीज का संतुलित सेवन शरीर को फायदा देता है। ऊपर बताई गई समस्याओं से राहत पाने के लिए सिर्फ बासी रोटी खाना फायदेमंद नहीं है, उसके साथ आपको हेल्दी लाइफस्टाइल और एक्सरसाइज का भी ध्यान रखना चाहिए।

Web Title: amazing health benefits of leftover roti: include leftover bread or milk in your diet to fight covid-19 virus, gas, acidity, high blood pressure, blood sugar level naturally

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे