एम्स-दिल्लीः इमरजेंसी बिस्तर और इलाज कराने के प्रतीक्षारत मरीजों के लिए गुड न्यूज, डैशबोर्ड की शुरुआत, जानें इसके बारे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2022 01:59 PM2022-10-30T13:59:23+5:302022-10-30T13:59:57+5:30

AIIMS-Delhi: एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने ‘एम्स मुख्य अस्पताल कैजुअल्टी डैशबोर्ड’ की शुरुआत की। रियल टाइम डाटा, बिस्तर की स्थिति से जुड़े एकीकृत डैशबोर्ड और दोतरफा रेफरल प्राणली बनाने पर जोर दिया।

AIIMS-Delhi: Good news Dashboard launched emergency beds and patients waiting treatment Director M Srinivas | एम्स-दिल्लीः इमरजेंसी बिस्तर और इलाज कराने के प्रतीक्षारत मरीजों के लिए गुड न्यूज, डैशबोर्ड की शुरुआत, जानें इसके बारे में

इमरजेंसी बिस्तर और इलाज कराने के प्रतीक्षारत मरीजों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराया जा सके।

Highlightsइमरजेंसी बिस्तर और इलाज कराने के प्रतीक्षारत मरीजों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराया जा सके।इमरजेंसी मरीजों को सामान्य विशेषज्ञता वाले अस्पतालों में भेज सकेंगे।

नई दिल्लीः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए अपनी वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड की शुरुआत की ताकि इमरजेंसी बिस्तर और इलाज कराने के प्रतीक्षारत मरीजों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराया जा सके।

एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने ‘एम्स मुख्य अस्पताल कैजुअल्टी डैशबोर्ड’ की शुरुआत की। श्रीनिवास ने सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक बैठक की, जहां उन्होंने सभी अस्पतालों में उपलब्ध इमरजेंसी बिस्तरों की उपलब्धता के रियल टाइम डाटा, बिस्तर की स्थिति से जुड़े एकीकृत डैशबोर्ड और दोतरफा रेफरल प्राणली बनाने पर जोर दिया।

डॉ. श्रीनिवास ने सुझाव दिया कि दोतरफा रेफरल प्रणाली बनाई जाये जिसके तहत कम विशेषज्ञता वाले अस्पताल अपने गंभीर मरीजों को उच्च केंद्रों में भेज सकें, जबकि उच्च केंद्र अपने स्थिर इमरजेंसी मरीजों को सामान्य विशेषज्ञता वाले अस्पतालों में भेज सकेंगे। इस बैठक में सफदरजंग, आरएमएल और एनएनजेपी समेत अन्य अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों और निदेशकों ने भाग लिया।

Web Title: AIIMS-Delhi: Good news Dashboard launched emergency beds and patients waiting treatment Director M Srinivas

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे