बच्चों की मसाज के लिए सिर्फ सरसों नहीं, इन 4 तेल का भी करें इस्तेमाल, मिलते हैं अनेकों फायदे

By गुलनीत कौर | Published: September 28, 2018 02:06 PM2018-09-28T14:06:11+5:302018-09-28T14:06:11+5:30

डॉक्टर्स की मानें तो मसाज से केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक विकास के लिए भी जरूरी है।

6 best baby massage oils suggested by doctors and experts | बच्चों की मसाज के लिए सिर्फ सरसों नहीं, इन 4 तेल का भी करें इस्तेमाल, मिलते हैं अनेकों फायदे

बच्चों की मसाज के लिए सिर्फ सरसों नहीं, इन 4 तेल का भी करें इस्तेमाल, मिलते हैं अनेकों फायदे


बच्चे के जन्म से लेकर अगले कुछ महीनों तक हर मां की यह कोशिश होती है कि वो रोजाना अपने बेबी को मसाज दे ताकि उसका शारीरिक विकास अच्छी तरह हो सके। डॉक्टर्स की मानें तो मसाज से केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक विकास के लिए भी जरूरी है।

लेकिन अक्सर पेरेंट्स इस बात पर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि वे किस तेल से बच्चे की मालिश करें। सालों से भारतीय घरों में तेल मालिश के लिए सरसों का तेल ही सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसके अलावा बहे डॉक्टर्स ने कुछ तेल बताए हैं जो बेबी मसाज के लिए बेस्ट हैं। आइए जानें यहां:

1. बादाम का तेल

बादाम ढेर सारे पोषक तत्वों और विटामिन-ई से भरपूर होता है। इसके तेल से बेबी मसाज करने से बच्चों की त्वचा पर शाइन आती है, त्वचा सॉफ्ट रहती है और हड्डियां मजबूत बनती हैं। 

2. जैतून का तेल

जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑइल ढेर सारे विटामिन और खनिज पदार्थों से युक्त होता है। इससे यदि बेबी मसाज की जाए तो यह त्वचा की असली रंगत को बनाए रखता है। अगर बेबी की हेयर ग्रोथ कम है, तो यह तेल उसकी हेयर मसाज के लिए बेस्ट है।

ये भी पढ़ें: अपने आने वाले बच्चे को बर्थ डिफेक्ट से बचाना चाहती हैं तो रखें इन बातों का ख्याल

3. नारियल का तेल

नारियल का तेल भी बेबी मसाज के लिए अच्छा माना जाता है और आसानी से उपलब्ध भी होता है। इससे मसाज करने से बेबी की त्वचा स्किन इन्फेक्शन से बची रहती है। अगर नारियल तेल को हल्का गर्म करके बेबी मसाज के एजाए तो यह स्किन और बालों दोनों के लिए फायदेमंद है।

4. सरसों का तेल

घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा सलाह देते हैं की बच्चों की मालिश सरसों के तेल से ही की जाए। इसके पीछे भी कुछ कारण हैं- इस तेल से मालिश करने से त्वचा संक्रमण से बचाव होता है। हड्डियां मजबूत बनती हैं, मौसमी इन्फेक्शन से भी लड़ने की ताकत मिलती है। 

5. देसी घी

दूध और दूध से बनी चीजें, सभी बच्चों के लिए फायदेमंद बतायी जाती हैं। देसी घी से बेबी मसाज करने से शरीर को गर्मी मिलती है। अगर सर्दियों का समय है तो देसी घी से मालिश करना अच्छा माना जाता है। 

Web Title: 6 best baby massage oils suggested by doctors and experts

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे