सिडनी, 8 अगस्त: आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन फर्राटा किंग उसेन बोल्ट पेशेवर फुटबालर बनने का अपना सपना पूरा करने के लिये ऑस्ट्रेलिया के ए-लीग के सेंट्रल कोस्ट मराइनर्स के साथ अनिश्चित काल के लिये अभ्यास करेंगे। पिछले साल एथलेटिक्स को अलविदा कहने वाले बोल्ट मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसक हैं और लंबे समय से फुटबाल खेलना चाहते हैं।
बोल्ट जर्मनी, नार्वे और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के लिये खेल चुके हैं। क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, 'क्लब और उसेन बोल्ट के बीच करार पेशेवर फुटबाल खेलने के करार की गारंटी नहीं देता। आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन को हालांकि इसके जरिये पेशेवर फुटबाल खेलने का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा।'
ए लीग सत्र अक्तूबर से शुरू हो रहा है। बेल्ट ने ऑस्ट्रेलाई क्लब से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, 'मैं जानता हूं कि ए लीग में अपना प्रभाव छोड़ने और खेलने के लिए काफी मेहनत और अभ्यास की जरूरत है। मैंने मुख्य कोच माइक मुलवे से फोन पर बात की है और उन्होंने क्लब के लक्ष्य और आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों की योजना के बारे में काफी कुछ बताया है। मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब को अपना सकारात्मक सहयोग दे सकूंगा।'
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।