थाईलैंड: गुफा से निकाले गए सभी 12 बच्चे और फुटबॉल कोच, फीफा ने दिया वर्ल्ड कप फाइनल देखने का न्योता
By विनीत कुमार | Updated: July 10, 2018 18:24 IST2018-07-10T15:13:26+5:302018-07-10T18:24:05+5:30
थाईलैंड में 12 बच्चे और उनके एक फुटबॉल कोच 23 जून को लापता हुए थे और 9 दिनों बाद इनके जिंदा होने की खबर मिली।

Thailand Cave Rescue
मे साई (थाईलैंड), 10 जुलाई: उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसे सभी 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच को मंगलवार को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। अभियान के तीसरे दिन बचे हुए 4 बच्चों और कोच को निकाला गया। इससे पहले रविवार को 4 और सोमवार को 4 बच्चों को बाहर निकाला गया था। गुफा में ये सभी पिछले 18 दिनों से फंसे थे।
तीसरे और आखिर दिन का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार सुबह शुरू हुआ जिसमें 19 डाइवर्स शामिल थे। थाई अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी बच्चे अच्छी हालत में हैं और उन्हें अभी अस्पताल में रखा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो बच्चों को निमोनिया हुआ है।
यह सभी बच्चे 11 से 16 साल की उम्र के बीच के हैं जबकि कोच की उम्र 25 साल है। इन सभी को फीफा की ओर से वर्ल्ड कप फाइनल देखने का प्रस्ताव भी मिला और संभव है कि अगले एक-दो दिनों में वे रूस के लिए रवाना हो जाएं। हालांकि, ऐसी भी खबरें हैं कि उनकी तबीयत को देखते हुए फिलहाल डॉक्टर्स उन्हें अपनी निगरानी में रखें।
All 12 boys and the coach rescued from Thailand cave: The Straits Times #ThailandCaveRescuepic.twitter.com/d4b4VJ7LLK
— ANI (@ANI) July 10, 2018
अधिकारियों ने रविवार को 'वाइल्ड बोर्स' नाम की इस फुटबॉल टीम के बच्चों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया था और बचावकर्मी गुफा में दाखिल हुए। हालांकि, इन फंसे हुए बच्चों के पास मदद पहुंचाने और इनके बचाने का अभियान पिछले कई दिनों से जारी था।
गुफा में जिस जगह ये बच्चे जहां फंसे हुए थे वह उनके उसमें दाखिल होने की जगह से करीब 4 किलोमीटर अंदर है। गुफा में पानी भरा था और इस वजह से मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं। लगातार बारिश और पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए इन्हें जल्द से जल्द निकालने का फैसला किया गया।
दरअसल, कुल 12 बच्चे और उनके एक कोच 23 जून को लापता हुए थे और 9 दिनों बाद इनके जिंदा होने की खबर मिली। इसके बाद से ही पूरी दुनिया की नजर इस बचाव अभियान पर लगी हुई थी। ये बच्चे फुटबॉल के अभ्यास के बाद गुफा में गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहां फंस गए।
यह भी पढ़ें- थाईलैंड: दूसरे दिन का बचावकार्य खत्म, गुफा से दो दिनों में निकाले गए 8 बच्चे