भारत ने नेपाल को हरा लगातार पांचवीं बार जीता सैफ महिला फुटबॉल का खिताब, 23 मैचों से है 'अपराजेय'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 22, 2019 06:55 PM2019-03-22T18:55:41+5:302019-03-22T18:56:55+5:30

SAFF Women’s Championship: भारत ने मेजबान नेपाल को फाइनल में 3-1 से हराते हुए लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया

SAFF Women’s Championship 2019: India beat Nepal 3-1 to win their fifth straight title | भारत ने नेपाल को हरा लगातार पांचवीं बार जीता सैफ महिला फुटबॉल का खिताब, 23 मैचों से है 'अपराजेय'

भारतीय महिला टीम ने लगातार पांचवीं बार जीत सैफ महिला चैंपियनशिप का खिताब

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल चैंपिनशिप का खिताब जीत लिया है। भारत ने शुक्रवार को बिराटनगर में खेले गए फाइनल में मेजबान को नेपाल को 3-1 से हराते हुए पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। 

इस जीत के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपने अपराजित रहने का सिलसिला 23 मैचों तक पहुंचा दिया है। 

भारत को दालिमा छिब्बर ने 26वें मिनट में बढ़त दिलाई, लेकिन नेपाल के लिए सबित्रा भंडारी ने 33वें मिनट में गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर दिया। 


दंगमेई ग्रेस ने 63वें मिनट में गोल दागते हुए भारत की बढ़त 2-1 कर दी और अंजू तमांग के गोल की मदद से भारत ने शहीद रंगशाला स्टेडियम में खेले गए मैच में नेपाल को उसके घरेलू दर्शकों के सामने 3-1 से मात दी। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था।

Web Title: SAFF Women’s Championship 2019: India beat Nepal 3-1 to win their fifth straight title

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे