रोनाल्डो ने ला लीगा में छुआ 300 गोल का आंकड़ा, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

By विनीत कुमार | Updated: March 4, 2018 12:12 IST2018-03-04T12:10:38+5:302018-03-04T12:12:51+5:30

रोनाल्डो इस सीजन के ला लीगा में अब तक 14 गोल कर चुके हैं और पांचवें स्थान पर हैं।

real madrid cristiano ronaldo passes 300 la liga goals after win over getafe | रोनाल्डो ने ला लीगा में छुआ 300 गोल का आंकड़ा, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

ला लीगा में रोनाल्डो के 300 गोल

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ला लीगा के इतिहास में 300 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोनाल्डो ने शनिवार को गेटाफे के खिलाफ किए दो गोल की बदौलत यह उपलब्धि हासिल की। गेटाफे को इस मुकाबले में रियाल मेड्रिड से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। गेटाफे के खिलाफ इस मैच में पहला गोल गेराथ बेल ने दागा। इसके बाद रोनाल्डो ने स्पेन के इस फुटबॉल लीग में अपना 300वां और 301वां गोल किया।

रोनाल्डो ने 300 गोल की यह उपलब्धि 286वें मैच में हासिल की। उनसे पहले अर्जेंटीना के खिलाड़ी और लीग में बार्सिलोना के लिए खेलने वाले लियोनेल मेसी ही 300 से ज्यादा गोल करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, मेसी को 300 गोल करने के लिए 334 मैच खेलने पड़े थे। मेसी अब तक ला लीगा में सबसे ज्यादा कुल 372 गोल कर चुके हैं। (और पढ़ें- ISSF World Cup: शहजर रिजवी ने गोल्ड पर निशाना लगाने के साथ बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड)

रोनाल्डो इस सीजन के ला लीगा में अब तक 14 गोल कर चुके हैं और पांचवें स्थान पर हैं। जबकि लियोनेल मेसी 23 गोल के साथ टॉप पर हैं। बार्सिलोना के लिए ही खेलने वाले लुइस सुआरेज ने इस सीजन में 20 गोल किए हैं। बहरहाल, रियाल मेड्रिड इस जीत के साथ ला लीगा के प्वाइंट टेबल में 54 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। बार्सिलोना अब भी 66 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। जबकि एटलेटिको मैड्रिड के 61 अंक हैं और वह दूसरे पायदान पर है। (और पढ़ें- IPL 2018: रोबिन उथप्पा-क्रिस लिन नहीं, केकेआर की कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी)

Web Title: real madrid cristiano ronaldo passes 300 la liga goals after win over getafe

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे