रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब का कमाल, आई-लीग में जगह बनाकर रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 31, 2018 12:51 PM2018-05-31T12:51:30+5:302018-05-31T12:53:28+5:30

Real Kashmir FC: रियल कश्मीर एफसी क्लब ने आई-लीग में जगह बनाकर नया इतिहास लिख दिया है

Real Kashmir FC becomes first Jammu and Kashmir club to qualify for I-League | रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब का कमाल, आई-लीग में जगह बनाकर रचा नया इतिहास

रियल कश्मीर ने आई-लीग के लिए किया क्वॉलिफाई

नई दिल्ली, 31 मई: रियल कश्मीर एफसी ने आई-लीग के लिए क्वॉलिफाई करते हुए इतिहास रच दिया है। रियल कश्मीर आई-लीग के लिए क्वॉलिफाई करने वाला जम्मू-कश्मीर का पहला फुटबॉल क्लब बन गया है। रियल कश्मीर ने ये कारनामा बुधवार को सेकेंड डिविजन लीग जीतते हुए किया। रियल कश्मीर ने बैंगलोर में खेले गए इस मैच में दिल्ली के हिंदुस्तान एफसी क्लब को 3-2 से मात देते हुए किया।

जम्मू-कश्मीर के इस क्लब ने सेकेंड डिविजन लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड के तीन मैचों में से दो में जीत और एक में ड्रॉ के साथ सात अंक हासिल किए और विजेता बनने का गौरव हासिल किया। 

सेकेंड डिविजन लीग की विजेता टीम को ही आई-लीग में प्रमोट किया जाता है। अब रियल कश्मीर की टीम आई-लीग के 2018-19 के सीजन में खेलेगी। 

हिंदुस्तान एफसी के खिलाफ मैच में रियल कश्मीर के लिए इफहाम तारिक मीर ने 22वें मिनट, दानिश फारूख ने 42वें मिनट और नडोंग भूटिया ने 67वें मिनट में गोल दागे। वहीं हिंदुस्तान एफसी के लिए दोनों गोल खुशांत चौहान ने 34वें और 80वें मिनट में दागे।

रियल कश्मीर को सेकेंड डिविजन लीग जीतने और आई-लीग में पहुंचने के लिए सिर्फ एक अंक की जरूरत थी लेकिन इस टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और नया इतिहास रच दिया।

रियल कश्मीर को इस सफलता पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने बधाई दी है। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अपने एक बयान में कहा, 'रियल कश्मीर को आई-लीग के लिए क्वॉलिफाई करने वाला कश्मीर का पहला क्लब बनने के लिए बधाई। हमें पूरी उम्मीद है कि ये सफलता युवाओं को इस खूबसूरत खेल से जुड़ने और देश को इंटरनेशनल फुटबॉल में नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित करेगी।'


Web Title: Real Kashmir FC becomes first Jammu and Kashmir club to qualify for I-League

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे