कोरोना को लेकर फीफा प्रमुख का बयान, 'जिंदगी से बढ़कर कोई मैच नहीं'

By भाषा | Published: April 11, 2020 06:46 AM2020-04-11T06:46:00+5:302020-04-11T06:46:00+5:30

Fifa president Gianni Infantino: दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो ने कहा है कि किसी भी मैच या टूर्नामेंट के लिए एक भी व्यक्ति की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता है

No match, no competition, no league is worth risking a single human life, says Fifa president Gianni Infantino | कोरोना को लेकर फीफा प्रमुख का बयान, 'जिंदगी से बढ़कर कोई मैच नहीं'

फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो ने कहा कि हालात एकदम सुरक्षित हुए बिना प्रतिस्पर्धाएं करना गैरजिम्मेदराना होगा

Highlightsगर हालात सौ प्रतिशत सुरक्षित नहीं है तो प्रतिस्पर्धायें बहाल करना गैर जिम्मेदाराना होगा: फीफा अध्यक्षजोखिम लेने से अच्छा है कि इंतजार किया जाये: फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो

ज्यूरिख: फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी मैच के लिये एक भी व्यक्ति की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता और विश्व फुटबॉल की नियामक इकाई कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रीय महासंघों की मदद कर सकेगी।

दुनिया भर में शीर्ष फुटबॉल लीग और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिये गए हैं। इनफैंटिनो ने कहा कि सुरक्षित माहौल होने पर ही खेल बहाल हो सकेगा। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा,‘‘हमारी प्राथमिकता, हमारा सिद्धांत इस समय यही है कि सेहत सबसे पहले आती है और हर किसी को इसका अनुसरण करना चाहिये। कोई मैच या कोई टूर्नामेंट इतना बड़ा नहीं कि एक भी जान जोखिम में डाली जाये।’’

उन्होंने कहा ,‘‘जर्मन बुंडेस्लिगा मई में दर्शकों के बिना शुरू होने की खबरे हैं। खिलाड़ी अभ्यास पर लौट रहे हैं। लेकिन अगर हालात सौ प्रतिशत सुरक्षित नहीं है तो प्रतिस्पर्धायें बहाल करना गैर जिम्मेदाराना होगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘जोखिम लेने से अच्छा है कि इंतजार किया जाये। जिन राष्ट्रीय फुटबॉल संघों की आर्थिक हालत खराब है, फीफा उन्हें आपात राहत कोष से मदद देगा। यह हमारा पैसा नहीं, फुटबॉल का पैसा है और जरूरत के समय के लिये ही है।’’ 

Web Title: No match, no competition, no league is worth risking a single human life, says Fifa president Gianni Infantino

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे