नेमार ने शेयर किया रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ पर्सनल चैट और फोटोज

By सुमित राय | Updated: June 3, 2019 09:22 IST2019-06-03T09:20:15+5:302019-06-03T09:22:45+5:30

ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के स्टार फुटबॉलर नेमार पर पेरिस के होटल में एक महिला से रेप का आरोप लगने के बाद वो खुलकर सामने आ गए हैं।

Neymar shares video on Instagram of chat of woman who accused him of rape | नेमार ने शेयर किया रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ पर्सनल चैट और फोटोज

नेमार पर ब्राजील की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है।

Highlightsनेमार ने अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।नेमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों से इनकार किया है।नेमार ने वीडियों में रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ हुए चैट भी शेयर किए हैं।

ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के स्टार फुटबॉलर नेमार पर पेरिस के होटल में एक महिला से रेप का आरोप लगने के बाद वो खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।

नेमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों से इनकार किया है। इसके साथ ही नेमार ने वीडियों में रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ हुए चैट भी शेयर किए हैं।

नेमार ने कहा, 'उस दिन जो हुआ वो एक मर्द और औरत के बीच चार दिवारी के भीतर होने वाला रिश्ता था, जो हर कपल के बीच होता है। आगे भी कुछ नहीं हुआ। हमने बस संदेश साझा किए।'

उन्होंने कहा, 'मुझ पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। यह एक बहुत बड़ा और बेहद गंभीर शब्द है, लेकिन अभी यहीं हो रहा है। मैं यह सुनकर चौंक गया, यह सुनना बहुत बुरा है, क्योंकि जो मेरे चरित्र को जानते हैं उन्हें पता होगा कि मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता।'

बता दें कि नेमार पर पिछले महीने पेरिस के होटल में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने आरोप लगा है। साउ पाउलो पुलिस के पास शुक्रवार को दायर रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 15 मई को एक होटल में हुई।

शिकायत के अनुसार, नेमार पर ब्राजील की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है, जिसकी नेमार से मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और मैसेज के आदान-प्रदान के बाद, फुटबॉलर ने उसे मई मध्य में पेरिस बुलाया था। इसके बाद नेमार होटल में 'पूरी तरह से नशे' की हालत में पहुंचे थे, जहां उन दोनों के बीच बातचीत हुई और दोनों ने एक दूसरे को प्यार से गले लगाया। दस्तावेज के अनुसार, लेकिन इसके बाद, 'वह आक्रामक हो गए और पीड़िता की सहमति के बिना उसके साथ सेक्स करने के लिए हिंसा का प्रयोग किया।'

Web Title: Neymar shares video on Instagram of chat of woman who accused him of rape

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे