I-League: मोहन बागान ने आइजोल एफसी को हराकर आई लीग का खिताब जीता

By भाषा | Published: March 11, 2020 09:32 AM2020-03-11T09:32:31+5:302020-03-11T09:32:31+5:30

Mohun Bagan: मोहन बागान ने इस सीजन में चार मैच बाकी रहते ही आईजोल एफसी को 1-0 से हराते हुए पांच साल में दूसरी बार आई-लीग का खिताब अपने नाम कर लिया

Mohun Bagan Beat Aizawl FC to Clinch I-League 2019-20 | I-League: मोहन बागान ने आइजोल एफसी को हराकर आई लीग का खिताब जीता

मोहन बागान ने जीता आई-लीग 2019-20 का खिताब (AIFF)

Highlightsमोहन बागान ने इससे पहले 2014-15 में आई-लीग का खिताब जीता थाइससे पहले चार मैच बाकी रहते हुए खिताब 2009 में डेम्पो ने जीता था

कल्याणी: भारत के दिग्गज फुटबाल क्लब मोहन बागान ने आइजोल एफसी को 1-0 से हराकर पांच साल में दूसरी बार आई-लीग खिताब अपने नाम कर लिया है। मोहन बागान के लिये विजयी गोल 80वें मिनट में सेनेगल के स्ट्राइकर बाबा दियावारा ने दागा। अब मोहन बागान के 16 मैचों में 39 अंक है।

वह दूसरे स्थान पर काबिज ईस्ट बंगाल से 16 अंक आगे है। ईस्ट बंगाल अब सारे मैच भी जीत लेता है तो मोहन बागान से आगे नहीं जा सकेगा।

मोहन बागान ने पिछली बार आईलीग 2014-15 में जीता था। खास बात ये है कि मोहन बागान ने चार मैच बाकी रहते ही आई लीग पर कब्जा जमा लिया है। इससे पहले ये कमाल 2009-10 में डेम्पो एसी ने किया था। 

मोहन बागान अब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल के खिलाफ 15 मार्च को 'कलकत्ता डर्बी' में खेलेगा। वहीं इसी दिन आईजोल की टीम इसी दिन लुधियाना में तीसरे स्थान पर काबिज पंजाब से भिड़ेगा।

Web Title: Mohun Bagan Beat Aizawl FC to Clinch I-League 2019-20

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे