गुफा में जिंदा मिले इस देश के 13 फुटबॉल खिलाड़ी, 9 दिन पहले हुए थे गुम

By भाषा | Updated: July 3, 2018 14:06 IST2018-07-03T14:04:27+5:302018-07-03T14:06:15+5:30

बचावकर्मियों ने इन खिलाड़ियों तक उच्च कैलोरी की जेल और पैरासीटामोल समेत भोजन और दवाइयां पहुंचाई।

missing thailand football players and coach found alive in a cave | गुफा में जिंदा मिले इस देश के 13 फुटबॉल खिलाड़ी, 9 दिन पहले हुए थे गुम

Thailand Football players

मे साई, 3 जुलाई: थाईलैंड में नौ दिन से लापता चल रहे युवा फुटबॉल टीम के 13 सदस्यों को ढूंढ निकाला गया है। इन बच्चों की हालत खराब है लेकिन सभी जिंदा हैं। इन खिलाड़ियों तक भोजन और चिकित्सा मदद पहुंचाई गई है और बचावकर्मियों का ध्यान इन्हें बाहर निकालने पर है। एक फुटेज में एक ब्रिटिश गोताखोर चिल्लाते हुए सुनाई दे रहा है, 'आप कितने लोग है ?...13.. बहुत बढ़िया।' 

बचावकर्मियों ने इन खिलाड़ियों तक उच्च कैलोरी की जेल और पैरासीटामोल समेत भोजन और दवाइयां पहुंचाई। बचावकर्मी इन्हें निकालने की कोशिशों में जुटे हैं हालांकि गुफा के मार्ग अब भी जलमग्न हैं। 

यह भी पढ़ें- FIFA: स्वीडन के खिलाफ स्विट्जरलैंड की नजरें 64 साल बाद क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच इतिहास रचने पर

थाईलैंड की सशस्त्र सेनाओं द्वारा जारी एक बयान के अनुसार नौसेना के कैप्टन आनंद सुरावान ने कहा, 'हम कम से कम चार महीने तक जीवित रहने के लिए अतिरिक्त भोजन भेजने की तैयारी करेंगे और पानी में जीवित रहने के लिए सभी 13 को गोताखोरी का प्रशिक्षण देंगे।' 

चिआंग राय प्रांत के गवर्नर नारोंगसाक ओसोट्टानाकोर्न ने कहा, 'हमने इसे ‘मिशन इम्पॉसिबल' नाम दिया है क्योंकि हर दिन बारिश हो रही है लेकिन हमारे संकल्प और उपकरणों से हम प्रकृति से लड़े।' 

ब्रिटिश गोताखोरों ने सोमवार रात लड़कों को ढूंढा था। 

यह भी पढ़ें- FIFA: 32 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची बेल्जियम की टीम, इंजुरी टाइम में गोल कर जापान को हराया

Web Title: missing thailand football players and coach found alive in a cave

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे