ठळक मुद्देलिवरपूल के लिए डीवॉक ओरिगि और विनाल्डम ने दो-दो गोल किए।लिवरपूल ने बार्सिलोना को 4-0 से हरा दिया।
चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में सितारों के सजी टीम बार्सिलोना को लिवरपूल के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे लेग में लिवरपूल ने बार्सिलोना को 4-0 से हरा दिया। लिवरपूल के लिए डीवॉक ओरिगि और विनाल्डम ने दो-दो गोल किए।
पहले लेग में बार्सिलोना ने लिवरपूल को 3-0 से हराया था जिसमें लियोनल मेसी ने दो और लुईस सुआरेज ने एक गोल दागा था। इस मैच में दोनों खिलाड़ी गोल दागने में असफल रहे।
लिवरपूल लगातार दूसरे साल और कुल 9वीं बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा। फाइनल में लिवरपूल का मुकाबला अजाक्स और टॉटेनहैम हॉटस्पर में होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा।