स्पेन में हुआ ऐसा तो लियोनेल मेसी हो जाएंगे बार्सिलोना से अलग!

By विनीत कुमार | Published: January 6, 2018 06:07 PM2018-01-06T18:07:06+5:302018-01-06T18:12:12+5:30

कैटालोनिया के लोगों ने पिछले साल अक्तूबर में जनमत संग्रह में स्पेन से आजादी के पक्ष में मतदान किया था।

lionel messi may leave barcelona if catalonia gets independence from spain | स्पेन में हुआ ऐसा तो लियोनेल मेसी हो जाएंगे बार्सिलोना से अलग!

लियोनेल मेसी छोड़ेंगे बार्सिलोना!

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने साफ किया है कि अगर भविष्य में कैटालोनिया स्पेन से अलग होता है और बार्सिलोना किसी शीर्ष यूरोपीय लीग में नहीं खेलता तो वह बिना किसी ट्रांसफर फीस से क्लब से अलग हो सकते हैं। बार्सिलोना के इस दिग्गज ने पिछले ही साल नवंबर में स्पेनिश क्लब के साथ अपना करार आगे बढ़ाया था। नए करार के अनुसार मेसी 2021 तक बार्सिलोना से जुड़े रहेंगे। 

दरअसल, अगर कैटालोनिया भविष्य में स्पेन से अलग होता है तो बार्सिलोना स्पेन के क्लब फुटबॉल लीग ला लीगा से बाहर हो जाएगा। बार्सिलोना क्लब की ओर हालांकि मेसी के बारे में आई ऐसी खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

गौरतलब है कि कैटालोनिया के लोगों ने पिछले साल अक्तूबर में जनमत संग्रह में स्पेन से आजादी के पक्ष में मतदान किया था। इसके बाद स्पेन के नागरिक और कई फुटबॉल अधिकारियों ने कहा था कि अगर कैटालोनिया प्रांत स्पेन से अलग हुआ तो वहां की टीमें स्पेनिश लीग में नहीं खेलेंगी।

बार्सिलोना ने 24 बार ला लीगा खिताब जीता है और मौजूदा सीजन में भी शीर्ष पर है।

Web Title: lionel messi may leave barcelona if catalonia gets independence from spain

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे